Indo-US mission: नासा भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजेगा, ISRO ने दी जानकारी

Shubhanshu Shukla: इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (HSFC) ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए अपने आगामी Axiom-4 मिशन के लिए अमेरिका स्थित Axiom स्पेस के साथ एक समझौता किया है, जिसमें दो भारतीय मुख्य और बैकअप मिशन पायलट होंगे.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Aug 2, 2024, 08:12 PM IST
  • अंतरिक्ष यात्री, जिसे 'गगनयात्री' कहा जाता है, मिशन में भाग लेंगे
  • संयुक्त वेंचर में इसरो, नासा और एक्सिओम स्पेस शामिल हैं
Indo-US mission: नासा भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजेगा, ISRO ने दी जानकारी

Shubhanshu Shukla: इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (HSFC) ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए अपने आगामी Axiom-4 मिशन के लिए अमेरिका स्थित Axiom स्पेस के साथ एक समझौता किया है, जिसमें दो भारतीय मुख्य और बैकअप मिशन पायलट होंगे.

इसरो ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) भेजेगी. इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (एचएसएफसी) ने आईएसएस के लिए अपने आगामी एक्सिओम-4 मिशन के लिए अमेरिका स्थित एक्सिओम स्पेस के साथ अंतरिक्ष उड़ान समझौता (एसएफए) किया है, जिसमें दो भारतीय प्राइम और बैकअप मिशन पायलट होंगे.

बयान के अनुसार, ग्रुप कैप्टन शुक्ला प्राथमिक मिशन पायलट होंगे, जबकि भारतीय वायुसेना के एक अन्य अधिकारी, ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर बैकअप मिशन पायलट होंगे.

कौन हैं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला?
यूपी के लखनऊ में जन्मे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का भारतीय वायु सेना में सफर करीब 18 साल पहले शुरू हुआ, जब उन्होंने कठोर और लंबे सैन्य प्रशिक्षण के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में कदम रखा.

ग्रुप कैप्टन शुक्ला की बड़ी बहन के अनुसार, कारगिल के दौरान भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान की वीर गाथाएं पढ़ने के बाद उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने की प्रेरणा मिली. उनकी बड़ी बहन ने बताया कि 1999 में जब कारगिल में युद्ध छिड़ा था, तब वह सिर्फ 14 साल के थे. उस समय पाकिस्तानी घुसपैठियों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करके भारतीय चौकियों पर कब्जा कर लिया था.

ये भी पढ़ें- Rajinder Nagar Incident: कोर्ट ने पुलिस को लिया आड़े हाथों, कहा- शुक्र है आपने पानी पर जुर्माना नहीं लगाया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़