Mahmood Ali faint: देशभर में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस बीच तेलंगाना के पूर्व डिप्टी सीएम महमूद अली की तबीयत बिगड़ गई है. तेलंगाना भवन में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान वे बेहोश हो गए. उनका वीडियो सामने आया है, जो काफी विचलित करने वाला है. हैदराबाद में चल रहे कार्यक्रम के दौरान अली एक दम बेहोश हो गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग पानी मंगा रहे हैं और उनके हाथ मल रहे हैं.
#WATCH | Hyderabad: Former Telangana Deputy CM Mahmood Ali faints during #RepublicDay2024 celebrations at Telangana Bhawan. pic.twitter.com/GCzoMb9l8U
— ANI (@ANI) January 26, 2024
असदुद्दीन औवेसी ने फहराया ध्वज
शहर-शहर, गांव-गांव हर जगह राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जा रही है. इस बीच हैदराबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi unfurls the national flag on the occasion of #RepublicDay2024 pic.twitter.com/2M9IvTrBAK
— ANI (@ANI) January 26, 2024
दिल्ली में परेड
राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 90 मिनट की परेड के साथ गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां मौजूद हैं. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस समारोह के मुख्य अतिथि हैं. साथ ही फ्रांसीसी दल ने भी 75वें गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.