लेवाना होटल अग्निकांड में सीएम योगी ने लिया एक्शन, जानें कौन 15 अधिकारी होंगे सस्पेंड

सीएम योगी ने 19 अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. होटल लेवाना में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गयी और सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 11, 2022, 08:55 AM IST
  • होटल मालिक के खिलाफ दर्ज हो चुका है केस
  • सोमवार को राजधानी लखनऊ में हुआ था हादसा
लेवाना होटल अग्निकांड में सीएम योगी ने लिया एक्शन, जानें कौन 15 अधिकारी होंगे सस्पेंड

लखनऊ: लेवाना अग्निकांड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं. सीएम योगी ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट का संज्ञान लिया और प्रथम दृष्टया अनियमितता एवं लापरवाही पायी है. इसके बाद सीएम योगी ने 19 अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इनमें 4 सेवानिवृत्त अधिकारी भी शामिल हैं. 15 कार्यरत अधिकारी सस्पेंड होंगे और रिटायर्ड पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी शनिवार की रात दी है. 

क्या कहा गया सरकार की ओर से
प्रवक्ता के अनुसार, सीएम योगी की ओर से यह निर्देश आग की दुर्घटना के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त लखनऊ एसबी शिरोडकर तथा मण्डलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब की जांच आख्या प्राप्त होने के उपरान्त दिए गए हैं. 

इन विभाग के अधिकारी होंगे सस्पेंड
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (लखनऊ विकास प्राधिकरण) तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों को निलम्बित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं सेवानिवृत्त अधिकारियों के विरुद्ध सम्बन्धित विभागों के प्रचलित नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि होटल लेवाना में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गयी और सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने होटल मालिक और महाप्रबंधक के ख़िलाफ़ ग़ैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. 

इन अधिकारियों पर कार्रवाई
गृह विभाग के अन्तर्गत सुशील यादव तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी, योगेन्द्र प्रसाद अग्निशमन अधिकारी-द्वितीय, विजय कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी, ऊर्जा विभाग के विजय कुमार राव सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, आशीष कुमार मिश्रा अवर अभियन्ता, राजेश कुमार मिश्रा उपखण्ड अधिकारी सस्पेंड होंगे. वहीं नियुक्ति विभाग के तहत महेंद्र कुमार मिश्रा पीसीएस (तत्कालीन विहित प्राधिकारी) लखनऊ विकास प्राधिकरण को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित की जाएगी. 

इनके अलावा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के राकेश मोहन तत्कालीन सहायक अभियन्ता, जितेंद्र एन दुबे तत्कालीन अवर अभियन्ता, रवींद्र श्रीवास्तव तत्कालीन अवर अभियन्ता, जयवीर सिंह तत्कालीन अवर अभियन्ता तथा राम प्रताप लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं आबकारी विभाग के संतोष तिवारी तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ, अमित श्रीवास्तव तत्कालीन आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 लखनऊ तथा जैनेंद्र उपाध्याय उप आबकारी आयुक्त लखनऊ मण्डल को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित की जाएगी. 

प्रवक्ता ने बताया कि गृह विभाग के अन्तर्गत अभय बी पाण्डेय मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सेवानिवृत्त) तथा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के अरुण सिंह तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता (सेवानिवृत्त), ओमप्रकाश मिश्रा तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता (सेवानिवृत्त), गणेशी सिंह तत्कालीन अवर अभियन्ता (सेवानिवृत्त) के विरुद्ध सम्बन्धित विभागों के प्रचलित नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़िएः  ओवैसी ने केजरीवाल-नीतीश पर उठाए सवाल, कहा- देश को कमजोर पीएम और 'खिचड़ी सरकार' की जरूरत

यह भी पढ़िएः  2024 में नीतीश को चेहरा बनाने के लिए है तैयार ये बड़ी पार्टी? किया बड़ा ऐलान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़