नई दिल्ली: अग्निपथ योजना के खिलाफ जहां एक तरफ हंगामा, बवाल और सियासत गरमाई हुई है, तो वहीं दूसरी ओर तीनों सेनाओं की तरफ से अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें कई बातें स्पष्ट कर दी गई हैं. इस यजना के तहत होने वाली भर्ती में अग्निवीरों को कितनी सैलरी मिलेगी, चयन प्रक्रिया क्या होगी और रिटायरमेंट के बाद उन्हें क्या फायदा मिलेगा इन सभी बातों का जिक्र इस ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में किया गया है.
सैलरी को लेकर सबकुछ हुआ स्पष्ट
सरकारी नोटिफिकेशन में ये साफ कर दिया गया है कि भर्ती के पहले साल से लेकर रिटायरमेंट तक अग्निवीरों की क्या सैलरी ग्राफ होगा. रिटायरमेंट के बाद उन्हें क्या लाभ मिलेगा.
Indian Army issues notification for Agniveer recruitment rally, registration to open from July onwards#AgnipathScheme pic.twitter.com/VnrAiOXibU
— ANI (@ANI) June 20, 2022
पहले वर्ष की सैलरी
जानकारी के अनुसार इस स्कीम के अंतरगत हर महीने अग्निवीरों की सैलरी में से 30 फीसदी की कटोत्तरी की जाएगी. यानी पहले वर्ष अग्निवीरों की कुल तनख्वाह (सैलरी) 30 हजार रुपये प्रति माह होगी. इसमें 9 हजार रुपये का डिडक्शन किया जाएगा. मतलब ये कि अग्निवीरों की इन हैंड सैलरी 21 हजार रुपये प्रति माह होगी. डिडक्ट हुई राशि को 4 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद एकमुश्त किया जाएगा.
दूसरे वर्ष की सैलरी
दूसरे वर्ष से अग्निवीरों की सैलरी में 10 फीसदी का इजाफा किया जाएगा. यानी दूसरे वर्ष अग्निवीरों की कुल तनख्वाह (सैलरी) 33 हजार रुपये प्रति माह होगी. इसमें 9 हजार 900 रुपये का डिडक्शन किया जाएगा. मतलब ये कि अग्निवीरों की इन हैंड सैलरी 23 हजार 100 रुपये प्रति माह होगी.
तीसरे वर्ष की सैलरी
तीसरे वर्ष अग्निवीरों की कुल तनख्वाह (सैलरी) 36500 रुपये प्रति माह होगी. इसमें 10 हजार 950 रुपये का डिडक्शन सेवा निधि फंड के लिए किया जाएगा. मतलब ये कि अग्निवीरों की इन हैंड सैलरी 25 हजार 550 रुपये प्रति माह होगी.
चौथे वर्ष की सैलरी
तीसरे वर्ष अग्निवीरों की कुल तनख्वाह (सैलरी) 40 हजार रुपये प्रति माह होगी. इसमें 12 हजार रुपये का डिडक्शन सेवा निधि फंड के लिए किया जाएगा. मतलब ये कि अग्निवीरों की इन हैंड सैलरी 28 हजार रुपये प्रति माह होगी.
क्या-क्या जानकारी दी गई?
अनेकता में एकता पर आधारित राष्ट्रीय एकीकरण के लक्ष्य के साथ सभी क्षेत्रों की महिलाओं सहित युवाओं को समान अवसर
सिविल सोसायटी में सैन्य लोकाचार वाले सशक्त, अनुशासित और कुशल युवाओं के माध्यम से राष्ट्र का निर्माण
सशस्त्र बल
• बदलती परिस्थितियों व जरुरतों के अनुकूल ऊर्जावान, सशक्त, विविध एवं अधिक प्रशिक्षित युवाओं के साथ युद्ध की बेहतर तैयारी
• कठोर एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के जरिए सर्वश्रेष्ठ युवाओं का चयन
• युवा ऊर्जा और अनुभव के समुचित संतुलन वाले युवा प्रतिभा का चयन
• स्किल इंडिया का लाभ उठाते हुए तकनीकी संस्थानों के युवाओं को अवसर
व्यक्ति
• युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने के सपने को पूरा करने का सुनहरा अवसर
• सैन्य अनुशासन, प्रेरणा, कौशल और शारीरिक फिटनेस को आत्मसात करने में युवा सक्षम बनेंगे
• बेहतरीन स्किल्स, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा / उच्चतर शिक्षा/क्रेडिट के जरिए आसानी से समाज से जुड़ने में सक्षम होंगे
• अच्छा वित्तीय पैकेज युवाओं को अन्य नागरिकों की तुलना में अधिक व्यवस्थित एवं जिम्मेदार बनाएगा
• वर्षों के सैन्य प्रशिक्षण, टीम निर्माण क्षमता, लोकाचार और भाईचारे की भावना वाले आत्मविश्वास से भरे बेहतर नागरिकों का निर्माण
• एक अग्निवीर का रिज्यूमे इतना अनूठा होगा कि वो भीड़ में भी सबसे अलग नजर आएगा
मुख्य विशेषताएं
• अग्निपथ योजना पर आधारित भर्ती का मॉडल
• अग्निवीर के तौर पर सशस्त्र बलों में सेवा करने का सुनहरा अवसर
• पूरे देश में मेरिट के आधार पर भर्ती
• चार साल का कार्यकाल
• आकर्षक मासिक वेतन और "सेवा निधि" पैकेज
• स्थायी भर्ती के लिए आवेदन का 100% अवसर
• योग्यता और संगठनात्मक आवश्यकता के आधार पर, चार साल के बाद केंद्रीय, पारदर्शी, कड़ी प्रक्रिया के जरिए 25% अग्निवीरों का चयन
पात्रता
• आवेदकों के लिए आयु सीमा 171/2 से 21 वर्ष तक
भर्ती
• सेवा संबंधित अधिनियम के तहत उम्मीदवारों को प्रशिक्षण अवधि सहित चार साल की सेवा अवधि के लिए भर्ती किया जाएगा
• भर्ती प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं
प्रशिक्षण
• मौजूदा प्रशिक्षण केंद्रों में कठोर सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
सेवा
• पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान तक के विभिन्न इलाकों में, जल, थल या वायु में राष्ट्र की सेवा का अवसर
वित्तीय पैकेज कुल वार्षिक पैकेज
• प्रथम वर्ष का पैकेज लगभग ₹4.76 लाख
• चौथे वर्ष में लगभग ₹6.92 लाख तक की बढ़ोतरी
भत्ते
• जोखिम और कठिनाई संबंधित एवं अन्य भत्ते, जो लागू हो
सेवा निधि
• प्रत्येक अग्निवीर को अपने मासिक वेतन का 30% का योगदान देना होगा
• सरकार द्वारा समान राशि का योगदान किया जाएगा
• चार वर्षों के बाद लगभग ₹11.71 लाख की राशि मिलेगी, जो आयकर से मुक्त होगी
मृत्यु पर मुआवजा
• ₹48 लाख का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर
• सेवा के दौरान मृत्यु होने पर ₹44 लाख की अतिरिक्त अनुग्रह राशि
• 'सेवा निधि' घटक समेत चार साल तक के अप्रयुक्त हिस्से का भुगतान
अपंगता की स्थिति में मुआवजा
• चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निर्धारित दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा
• दिव्यांगता के लिए क्रमश: ₹44/25/15 लाख 50% / 75% / 100% की एकमुश्त अनुग्रह राशि
कार्यकाल पूरा होने पर
• चार साल पूरे होने पर सभी उम्मीदवार 'सेवा निधि' के हकदार होंगे
• प्राप्त कौशल का प्रमाण पत्र और उच्चतर शिक्षा के लिए क्रेडिट का प्रावधान
स्क्रीनिंग का मूल्यांकन
• सेंट्रलाइज्ड पारदर्शी स्क्रीनिंग, योग्यता और सेवा के दौरान प्रदर्शन के आधार पर आंकलन
• 100% अग्निवीर नियमित कैडर में भर्ती के लिए अपनी स्वेच्छा से आवेदन कर सकते हैं
चयन
• एक केंद्रीकृत, पारदर्शी और कठोर प्रक्रिया से चयन
• नियमित कैडर में भर्ती होने पर नियमित सैनिक तौर पर निर्धारित वेतन। मौजूदा नियमों के अनुसार पेंशन
बता दें, सेवा निधि पैकेज में हर अग्निवीर का कंट्रीब्यूशन 5.02 लाख रुपये होंगे. सरकार फंड में अपनी ओर से भी 5.02 लाख रुपये जमा करेगी. चार साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद अग्निवीरों को एकमुश्त 10.04 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा भी सरकार कई सारे फायदे अग्निवीरों को देने वाली है, जिसका जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया है.
इसे भी पढ़ें- अग्निपथ योजना... 7 दिन में मिले ये 5 बड़े गिफ्ट! क्या अब स्कीम होगी सुपर हिट?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.