Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 28th March Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के गुरुवार के एपिसोड की शुरुआत होगी होली की पार्टी के साथ. रूही ने सभी को अपने और अरमान के रिश्ते का सच बताने की कोशिश करेगी. हालांकि, वह कुछ कह पाती इससे पहले ही अभिरा और रूही दोनों पानी में गिर जाएंगी. रूही के गिरते ही बड़ी मां और अरमान को राहत की सांस आएगी. वहीं, अगले दिन रूही और अभिरा दोनों के सिर में तेज दर्द होगा.
विद्या और अभिरा को साथ देख चिढ़ेगा अरमान
रूही का ध्यान दादी-सा रखेंगी, वहीं अभिरा का ख्याल विद्या रखेगी. अभिरा और विद्या को साथ देखकर अरमान को जलन होने लगेगी. अरमान जलन में अभिरा से कहेगा, 'अच्छा! तो अब मेरी मां के प्यार का शेयर भी तुम लोगी.' वह अरमान पर चिढ़ जाएगा और विद्या से उसकी शिकायत करते हुए उसे डांटने के लिए कहेगी. विद्या भी अभिरा की तरफदारी करेगी और अरमान को मजाकिया अंदाज में डांट देगी. इसके बाद भी अभिरा और अरमान के बीच बहस होती रहेगी, ऐसे में विद्या परेशान होकर वहां से चली जाएगी.
रूही नहीं बताएगी अपना सच
विद्या के जाने के बाद अभिरा और अरमान के कमरे में रूही की एंट्री हो जाएगी. अभिरा उसे बताएगी कि उसके सिर में बहुत दर्द है और उसे आधी होली पार्टी तो याद ही नही है. वह कहेगी कि अच्छा कि मैंने किसी को अपनी शादी का सच नहीं बताया. इस बीच अरमान कहेगा कि ये थैंक्यू तुम्हें मुझे बोलना चाहिए, क्योंकि मुझे ही पता है कि मैंने तुम्हें कैसे चुप करवाया. इसके बाद अभिरा, रूही से उसके सच के बारे में पूछेगी, लेकिन वो बात टाल देगी. अभिरा भी समझ जाएगी रूही उसे कुछ भी नहीं बताना चाहती. ऐसे में वह भी कहेगी कि उसे कुछ नहीं जानना.
कृष बेचेगा कार
दूसरी ओर कृष, फूफा-सा के पास जाकर पैसे मांगेगा, लेकिन वह पैसे देने से इंकार कर देंगे. वह कहेंगे कि वो कृष की आर्ट अकाडमी के सख्त खिलाफ हैं. ऐसे में कृष अपनी कार बेच आएगा और इन पैसों से अपनी आर्ट अकाडमी की फीस भर देगा. एडमिशन मिलते ही वह पूरे परिवार के लिए मिठाई लेकर आएगा. फूफा-सा उससे मिठाई खिलाने की वजह पूछेंगे तो वो बताएगा कि उसने कार बेचकर अपनी आर्ट अकाडमी की फीस भर दी है.
घर में मचेगा हंगामा
फूफा-सा, कृष पर भड़क जाएंगे और उस पर हाथ उठा देंगे. तभी अरमान, फूफा-सा को रोकने की कोशिश करेगा. वहीं, अभिरा और दादी-सा की बहस होने लगेगी, ऐसे में अरमान, अभिरा को डांटकर चुप करवा देगा. दादी-सा अपना फैसला सुनाते हुए कहेंगी कि अगले सप्ताह कृष यूएस जाकर लॉ की पढ़ाई करेगा. कृष यहां दादी-सा से कुछ नहीं कह पाएगा, लेकिन बाद में वह घर से भागने की कोशिश करेगा, लेकिन अभिरा और अरमान उसे रोक लेंगे और कहेंगे कि वो उसका समर्थन जरूर करेंगे.
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार संग सगाई टूटने पर रवीना ने की थी सुसाइड की कोशिश? सालों बाद एक्ट्रेस ने दिया जवाब