नई दिल्ली: 'ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल' यानी बार्क (BARC) द्वारा हर सप्ताह जारी होने वाली टीआरपी का इंतजार न सिर्फ मेकर्स को, बल्कि दर्शकों को भी रहता है. अब बार्क ने 24वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बार भी 'अनुपमा' का जादू दर्शकों पर चल गया है. चलिए जानते हैं इस बार टॉप 5 में कौन-कौन से शोज जगह बनाई.
अनुपमा (Anupamaa)
रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' ने फिर पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है. इस बार शो को 2.9 मिलियन व्यूवरशिप इंप्रेशन्स हासिल हुए हैं. शो में दिखाए जाने वाले ट्वीस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. हालांकि, पिछले दिनों इसे काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी शो की टीआरपी पर कोई असर नहीं पड़ा.
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' काफी समय से बार्क की टीआरपी लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है. इस बार शो ने 2.1 मिलियन व्यूवरशिप इंप्रेशन्स बटोरे हैं.इसी के साथ यह फिर से दूसरे पायदान पर आ गया है. लंबे वक्त के बाद शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने लगा है.
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey pyaar Meiin)
'गुम है किसी के प्यार में' पिछले कुछ सप्ताह से दूसरे स्थान से खिसक कर तीसरे पर आ गया है. हालांकि, शो में इन दिनों काफी उथल-पुथल मची हुई है. कई कलाकार शो को अलविदा कर रहे हैं. हालांकि, ये नया ट्रैक भी दर्शकों को पसंद आ रहा है. इस सप्ताह भी शो 2.0 मिलियन व्यूवरशिप इंप्रेशन्स के साथ तीसरे पायदान पर बना हुआ है
ये है चाहते (Yeh Hai Chahatein)
एक बार फिर से 'ये है चाहतें' ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है. इस बार शो को 1.9 मिलियन व्यूवरशिप इंप्रेशन्स के साथ चौथे स्थान पर आ गई है. शो में दिखाए जाने वाले ट्रैक दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने लगा है. ऐसे में शो लगातार इस लिस्ट में बना हुआ है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
इस बार टीआरपी चार्ट में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. इस सप्ताह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने भी लिस्ट में जगह बना ली है. 1.8 मिलियन व्यूवरशिप इंप्रेशन्स के साथ शो 5वें पायदान पर आ गया है. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के कारण इन दिनों शो काफी विवादों में बना हुआ है. इसका असर अब शो पर ऐसा हुआ कि इसे टीआरपी लिस्ट में जगह मिल गई है.
ये भी पढ़ें- जब गुलशन कुमार की मौत के मामले में पुलिस ने मानव कौल को हिरासत में लिया, सालों बाद सामने आई वो घटना