Vitiligo Disease: ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रहीं ये साउथ एक्ट्रेस, कैंसर को दे चुकी हैं मात

Vitiligo Disease, Mamta Mohandas: ममता मोहनदास ने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर कर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. कैंसर से जंग जीतने के बाद अब एक्ट्रेस को एक और गंभीर बीमारी से जूझना पड़ रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 16, 2023, 05:49 PM IST
  • ममता मोहनदास का पोस्ट हुआ वायरल
  • एक्ट्रेस ऑटोइम्यून बीमारी से हुईं पीड़ित
Vitiligo Disease: ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रहीं ये साउथ एक्ट्रेस, कैंसर को दे चुकी हैं मात

नई दिल्ली: Vitiligo Disease, Mamta Mohandas: साउथ अभिनेत्री ममता मोहनदास ने हाल ही में एक चौंकाने वाली पोस्ट शेयर की है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपनी बीमारी के बारे में लोगों को जानकारी दी है. ममता मोहनदास ने बताया कि वह ऑटोइम्यून बीमारी विटिलिगो से पीड़ित हैं, जिस वजह से उनका रंग जा रहा है. एक्ट्रेस के इस खुलासे के बाद से ही फैंस उन्हें फाइटर बता रहे हैं.

पोस्ट किया साझा

ममता मोहनदास ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लैक शर्ट में एक सेल्फी शेयर की है. फोटो में वह कहीं बाहर बैठी हुई हैं. उनके हाथ में ब्लैक कॉफी है और वह कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं. उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा, 'डियर सन, मैं तुम्हें गले लगाती हूं, ऐसा पहले कभी नहीं किया. मेरे धब्बे हैं, मैं अपना रंग खो रही हूं....हर सुबह मैं तुमसे पहले उठती हूं, धुंध से तुम्हारी पहली किरण निकलते हुए देखने के लिए. वो सब कुछ दे दो जो तुम्हारे पास है. मैं तुम्हारी कृतज्ञ रहूंगी हमेशा के लिए.'

ऑटोइम्यून डिजीज का किया खुलासा

ममता मोहनदास ने अपनी पोस्ट में कलर, ऑटोइम्यून डिजीज, विटिलिगो और सनलाइट जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस ही नहीं सितारे भी खूब कमेंट कर रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mamta Mohandas (@mamtamohan)

सभी उन्हें इस बीमारे से लड़ने का हौंसला दे रहे हैं. एक ने लिखा, 'आप सच में बहुत ही पावरफुल महिला हैं, हम सब को ऐसे ही प्रेरित करती रहिए', तो दूसरे ने लिखा, 'आप फाइटर हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगी.' 

कैंसर से जीत चुकी हैं जंग

ममता मोहनदास कैंसर को मात दे चुकी हैं. कुछ वर्षों पहले उनका कैंसर लौट आया था. इसके बाद उन्होंने अमेरिका में अपना इलाज कराया. 2014 में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कैंसर को लेकर खुलकर बात करते हुए कहा था, 'मैं नहीं कह सकती कि अब मैं उतनी ही मजबूत हूं, जितना पहली बार जब मुझे ये बीमारी हुई थी तब थी. मैं वो इंसान थी, जो किसी बात की चिंता नहीं करती थी, लेकिन इसके बाद मैं डर गई हूं. पॉजिटिव रहो कहना आसान है, लेकिन हम इंसान है और हमारा डरना नॉर्मल है.'

ये भी पढ़ें- किसी ने भेजा तकिया...किसी ने रजिस्टर कराया तारा, सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्यार में पागल फैंस के अतरंगी कारनामें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़