नई दिल्ली: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में उन्हें एक रॉ एजेंट का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा, जो हिन्दुस्तानी जासूस बनकर पाकिस्तान में रह रहा है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद से सिद्धार्थ के फैंस के बीच फिल्म को लेकर बेसब्री बढ़ गई है. हैरानी की बात तो ये है कि अब इस ट्रेलर को देखकर पाकिस्तान के लोग भड़क पड़े हैं. उनका गुस्सा ट्वीटर पर खूब देखने को मिल रहा है.
'मिशन मजनू' के ट्रेलर के निकला पाकिस्तान का गुस्सा
'मिशन मजनू' के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान में भारत को तबाह करने के लिए एक न्यूक्लियर बम बनाया जा रहा, जिसकी भकन हिन्दुस्तानियों को लग चुकी है. इसी मिशन को नाकामयाब करने के लिए सिद्धार्थ को पाकिस्तान भेजा गया है.
Yeh adaab wadaab and that look. Bhai yeh hamara Wala Pakistan nhi koi parallel universe ka Pakistan dikha dia hai ghalti say.
— (@MaslyMesscafe) January 10, 2023
ऐसे में पाकिस्तानी दिखने के लिए सिद्धार्थ ने यहां की वेशभूषा से लेकर बोली को भी अपनी पर्सनैलिटी में ढालने की कोशिश की है. हालांकि, उनका यही अंदाज लगता है कि पाकिस्तानी निवासियों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. अब कई ट्विटर यूजर्स ने एक्टर और उनकी फिल्म को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
सिद्धार्थ के लुक पर भड़के पाकिस्तान के लोग
पाकिस्तान के कई लोगों ने ट्वीट कर कहा है कि सिद्धार्थ का लुक और बोली बहुत नकली लग रही है. उनका कहना है कि पाक में न तो कोई गले में ताबीज पहनता है, न किसी पुरुष की आंखों में सुरमा होता है और न वह इस तरह से बात करते हैं.
Stop Making these Nonsense Movies about Pakistan. That Fake Aadab, Topi , Surmay wali aankhen and idiotic Story lines.. Bas kardo Bas.
— Rabia Anum Obaid (@RabiaAnumm) January 10, 2023
कुछ पाकिस्तानी लोगों ने हिन्दी सिनेमा को भी ट्रोल करते हुए कहा है कि बॉलीवुड हमेशा ही इसी लुक में एक्टर्स को इन किरदारों में पेश करते हैं. उनका कहना है कि पाक में कौन हमेशा सफेद टोपी, आदाब, जनाब और सुरमा लगाए हुए दिखता है? बॉलीवुड क्यों इतना स्टीरियोटाइप रहता है?
ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि 'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखेंगी. रश्मिका ने फिल्म में एक पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया है.
शांतनु बाग्ची के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला, गरिमा मेहता और अमर बुटाला ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाने वाला है.
ये भी पढ़ें- रकुल प्रीत सिंह के स्टाइलिश लुक पर टिकी नजरें, लिफ्ट में दिए एक से एक किलर पोज