नई दिल्ली: एक्ट्रेस शनाया कपूर और जहरा एस. खान, दिग्गज एक्टर मोहनलाल अभिनीत फिल्म 'वृषभ' से अखिल भारतीय स्तर पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया, रोशन मेका के साथ एक्टिंग करती नजर आएंगी और इस एक्शन एंटरटेनर में अतीत और वर्तमान समय के बीच के अंतर को पाटने वाली की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
साउथ फिल्मों में किया डेब्यू
उसी के बारे में बात करते हुए, शनाया ने कहा, "मैं कैमरे का सामना करने और शूटिंग शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, इस फिल्म में सीखने और जानने के लिए बहुत कुछ होगा. कहानी दिलचस्प है, जो मेरे साथ रही है." उन्होंने कहा, "इसके अलावा, फिल्म के साथ सभी बड़े नाम जुड़े हुए हैं, और इसे बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, यह ऐसी भूमिका है, जिसे निभाने के लिए कोई भी युवा अभिनेता उत्साहित और प्रेरित होगा, खासकर अपने करियर की शुरुआत में. यह एक सपने जैसा है, जो सच है. मोहनलाल सर के साथ, मैं 'वृषभ' का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं उनकी आभारी हूं.''
पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी फिल्म
दूसरी ओर, भारत की पॉप डिवा जहरा, जो गुजरे जमाने की स्टार सलमा आगा की बेटी हैं, भी इस फिल्म से अखिल भारतीय स्तर पर डेब्यू कर रही हैं.
फिल्म के पीरियड भाग में रोशन मेका के साथ मुख्य महिला भूमिका में जहरा एक योद्धा राजकुमारी की भूमिका निभा रही हैं और फिल्म में उनके कुछ प्रमुख एक्शन सीन हैं. जहरा ने बताया, "'वृषभ' मेरी पहली अखिल भारतीय रिलीजिंग है, यह एक सपने के सच होने जैसा है, मैं हमेशा मोहन सर जैसे उच्च स्तरीय कलाकारों के साथ एक फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी और उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए उपहार है."
स्टार कास्ट
फिल्म निर्देशक नंदा किशोर ने कहा, "शनाया और जहरा दोनों ही लुक और स्किल के मामले में अपने-अपने किरदारों के लिए बिल्कुल फिट हैं. वे बहुत प्रतिभाशाली और मेहनती युवा एक्ट्रेस हैं. अभिनेता और निर्देशक के रूप में हमारा सहयोग कुछ ऐसा है, जिसे मैं अनुभव करने के लिए उत्सुक हूं."
'वृषभ' को कनेक्ट मीडिया और बालाजी टेलीफिल्म्स ने एवीएस स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया है. फिल्म का निर्माण अभिषेक व्यास, विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता, श्याम सुंदर, एकता आर कपूर, शोभा कपूर और वरुण माथुर ने किया है.
इनपुट-आईएएनएस
इसे भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ ने बेटे का रखा ऐसा नाम, भड़के लोगों ने जमकर लगाई फटकार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.