50 साल की उम्र में फिर पिता बने प्रभु देवा, पत्नी ने बेबी गर्ल को दिया जन्म

Prabhu Deva: बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर निर्देशक प्रभुदेवा के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है. प्रभु देवा चौथी बार पिता बन गए हैं. उनकी दूसरी पत्नी हिमानी ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है.  

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Jun 12, 2023, 05:05 PM IST
  • कोरियोग्राफर प्रभु देवा बने पिता
  • पत्नी ने बेटी को दिया जन्म
50 साल की उम्र में फिर पिता बने प्रभु देवा, पत्नी ने बेबी गर्ल को दिया जन्म

नई दिल्ली: Prabhu Deva: बॉलीवुड और साउथ  सिनेमा के पॉपुलर कोरियोग्राफर निर्देशक प्रभुदेवा ने फैंस को एक गुड न्यूज दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरियोग्राफर जल्द ही चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं. बता दें कि उनकी दूसरी पत्नी हिमानी ने बेटी को जन्म दिया है. इस बात को खुद प्रभुदेवा ने ही कंफर्म किया है.

 प्रभु देवा बने बेटी का पिता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रभुदेवा ने इस खबर पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि, 'हां ये खबर सच है. मैं इस उम्र यानी 50 साल में फिर से पिता बन गया हूं और मैं बहुत ही ज्यादा खुश भी हूं. अब मैं खुद को पूरा महसूस कर रहा हूं... इन सभी में सबसे अच्छी बात यहे है कि परिवार में एक लड़की पैदा हुई है.'

परिवार के साथ टाइम  स्पेंड करना चाहते हैं प्रभुदेवा

प्रभुदेवा ने कहा कि, 'मैंने अब अपना काम को बहुत कम कर दिया है. काफी वक्त से मुझे ये लग रहा था कि मैं बस इधर से उधर भागे जा रहा हूं. लेकिन अब सब काम कर दिया है. इस भागदौड़ से दूर में अपना सारा वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहता हूं.'

पहले से हैं तीन बेटे 

 प्रभुदेवा के पहली पत्नी से उन्हें तीन बेटे थे.यही वजह है कि अब घर में बेटी के आने से वो बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. प्रभु ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी बेटी के साथ बिताना चाहते हैं. बता दें कि प्रभु देवा ने हिमानी से साल 2020 में छुपकर शादी की थी. हिमानी सिंह पेशे से डॉक्टर हैं. वहीं प्रभुदेवा की पहली शादी साल 1995 में रामलता से हुई थी. जोकि एक क्लासिकल डांसर थीं. 16 साल बाद प्रभु और उनकी पत्नी रामलत ने एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया था.

इसे भी पढ़ें:  Hina Khan के बाद अब Hansika Motwani का छलका दर्द, इंडस्ट्री के बड़े डिजाइनर्स का खोला काला राज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप 

ट्रेंडिंग न्यूज़