नई दिल्ली: साउथ सिनेमा की मिनी बजट फिल्म 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म की कमाई रोजाना बढ़ रही है, लेकिन दूसरी तरफ यह फिल्म विवादों में भी आ गई. इस फिल्म में 'भूत कोला' परंपरा को दिखाया गया है. इस परंपरा पर कन्नड़ अभिनेता चेतन अहिंसा ने एक पोस्ट शेयर किया, जिससे विवाद और ज्यादा बढ़ गया है.
मुश्किल में फंसे साउथ एक्टर चेतन
अभिनेता ने कहा था कि 'भूत कोला' परंपरा हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं है, जिसके बाद अब अभिनेता के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने आरोप लगा है और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. रविवार को उन्हें बेंगलुरु में शेषाद्रिपुरम पुलिस के सामने पेश होने की उम्मीद है. चेतन ने कहा था कि सुपरहिट 'कांतारा' फिल्म में दिखाया गया 'भूत कोला' रस्म हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं है.
चेतन ने किया था विवादित पोस्ट
चेतन ने कहा है कि, 'भूत कोला' राज्य के मूल निवासियों द्वारा प्रचलित एक अनुष्ठान है और भारत में हिंदू धर्म के अस्तित्व में आने से पहले से मौजूद है. पुलिस को चेतन अहिंसा के खिलाफ 'भूत कोला' अनुष्ठान पर उनकी टिप्पणी के लिए कई शिकायतें मिली हैं. शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि, चेतन ने हिंदू धर्म का अपमान किया है और उनके बयानों का उद्देश्य कथित तौर पर विभिन्न जातियों के बीच दरार पैदा करना है.
कर्नाटक पुलिस ने जारी किया नोटिस
चेतन ने फिल्म 'कंतारा' के निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी की यह दावा करने के लिए निंदा की थी कि 'भूत कोला' जिस पर फिल्म आधारित है, वह हिंदुओं द्वारा प्रचलित एक अनुष्ठान है. चेतन अहिंसा के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए ऋषभ शेट्टी ने कहा था कि लोग उन्हें जवाब देंगे. चेतन अहिंसा की टिप्पणी पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है. विभिन्न स्थानों पर शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं- सनी लियोन ने लहंगे में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, शोख अदाएं देख मदहोश हुए लोग