नई दिल्ली: एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamal R Khan) की जिंदगी में अब एक और नया ट्विस्ट आया है. उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिनों विवादित ट्वीट की वजह से मुंबूई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किे जाने के बादअब उनके नाम एक और बदनामी आई है. दरअसल केआरके पर छेड़खानी का आरोप लगा है.
केआरके न्यायिक हिरासत में
विवादित ट्वीट के मामले में केआरके न्यायिक हिरासत में थे. अब तीन साल पुराने केस में केआरके पर गाज गिरी है. वर्सोवा ने पुराने मामले में कोआरके को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल केआरके ने अपनी फिटनेस ट्रेनर को परेशान किया था और उनसे छेड़खानी की भी बात सामने आई है.
Maharashtra | Kamaal Rashid Khan arrested by Versova Police for demanding sexual favours & holding the complainant’s hand in the first week of January 2019. Versova Police arrested him by transfer order of 24th MM Court, Borivali, Mumbai: Versova Police
(File photo) pic.twitter.com/kBd2EFIpDe
— ANI (@ANI) September 4, 2022
फिटनेस ट्रेनर से छेड़छाड़
अपनी ट्विटर पर एक्टर्स को रोस्ट करना और एक्ट्रेसेस के बारे में टिप्पणी करना कमाल आर खान के लिए बहुत आम है. शायद ऐसे में ये खबर आना बिलकुल शॉकिंग नहीं है. दरअसल एक फिटनेस ट्रेनर महिला ने केआरके पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. 2019 के इस मामले में 2021 में महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी. ट्रेनर का कहना था कि वो कमाल आर खान के इंडस्ट्री में जान पहचान से डरती थीं इसलिए घटना के तुरंत बाद उसने पुलिस को सूचित नहीं किया.
हॉलीडे कोर्ट में पेशी
रविवार को कमाल आर खान को हॉलीडे कोर्ट में पेश करने के बाद हिरासत में भेज दिया गया. केआरके पर सेक्सुअल फेवर मांगने के आरोप लगे हैं. इसके अलावा महिला ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने जबरन उनका हाथ पकड़ा था. इसी मामले में वर्सोवा पुलिस ने उन्हें एमएम कोर्ट, बोरीवली कोर्ट के ट्रांसफर ऑर्डर के बाद गिरफ्तार किया. वर्सोवा पुलिस ने रविवार को KRK को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: Teachers Day 2022: रियल लाइफ से इंस्पायर्ड हैं ये बॉलीवुड टीचर, कहीं आपके स्कूल में तो नहीं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.