एक्ट्रेस कनिष्का सोनी लिव इन रिलेशनशिप में झेल चुकी हैं बॉयफ्रेंड की मार, श्रद्धा जैसी थी कहानी

kanishka soni: देशभर में इन दिनों श्रद्धा और आफताब का केस सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच 'दिया और बाती हम' फेम कनिष्का सोनी कहा कि उनके साथ भी श्रद्धा जैसा ही हुआ था. लिव इन में उनके साथ भी मारपीट हुई थी.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 19, 2022, 05:42 PM IST
  • एक्ट्रेस कनिष्का सोनी का शॉकिंग खुलासा
  • एक्ट्रेस ने कहा 'श्रद्धा जैसी है मेरी भी कहानी'
एक्ट्रेस कनिष्का सोनी लिव इन रिलेशनशिप में झेल चुकी हैं बॉयफ्रेंड की मार, श्रद्धा जैसी थी कहानी

नई दिल्ली: kanishka soni: देशभर में इन दिनों श्रद्धा और आफताब के केस की चर्चा हो रही है. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने कहा कि उनकी स्टोरी भी काफी हद तक श्रद्धा की स्टोरी से मिलती है. एक्ट्रेस ने बताया है कि श्रद्धा की मौत  से पहले जो कुछ उसके साथ हुआ है वैसा कुछ मेरे साथ भी हो चुका है.  एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा. वीडियो में उन्होंने बताया है कि वह श्रद्धा की मौत से काफी दुखी हैं साथ ही उन्होंने बिना नाम रिवील किए हुए एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

खुद को श्रद्धा से किया रिलेट 
'दिया और बाती हम' सीरियल फेम कनिष्का सोनी ने इंटरव्यू में कहा कि- वह श्रद्धा की स्टोरी से खुद को काफी हद तक रिलेट करती हूं, क्योंकि एक एक्टर ने उन्हें प्रपोज करते हुए शादी की बात की थी. कनिष्का ने बताया है कि उस एक्टर की आदतें खराब थी उसका स्वभाव काफी वॉयलेंट था. इसके अलावा वह शराब पिया करता था एंगर इश्यूज थे. 

कनिष्का के साथ होती थी मारपीट 
कनिष्का ने इन सब चीजों के बाद भी उसके साथ रहने का फैसला किया और सोचा कि उसमें बदलाव आ जाएगा. एक्ट्रेस ज्यादातर एक्टर के घर पर रहती थी इसके बाद उसने लिव इन में रहने की जिद की, फिर एक्ट्रेस लिव इन में रहने लगी लेकिन जब उन्होंने शादी को लेकर सवाल किया तो लड़के एक्ट्रेस के साथ काफी खराब बर्ताव किया. 

खुद को इस तरह बचाया 
कनिष्का ने बताया है कि वह शख्स उसे बेतहाशा पीटना शुरू किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उसके अंतर डर बैठ गया था कि यह शख्स उसे कभी भी मार सकता है, इसलिए उसने उसी रात वहां से निकलने का फैसला किया. उसके बाद इस शख्स से दूरी बना ली. 

इसे भी पढ़ें: उर्फी जावेद के कपड़ों पर बोले चेतन भगत, कहा- लोग बिस्तर में देखते हैं एक्ट्रेस की फोटो 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़