अजय देवगन स्टारर 'चाणक्य' हुई डिब्बा बंद? फिल्म को लेकर डायरेक्टर Neeraj Pandey किया बड़ा खुलासा

Neeraj Pandey: एक हफ्ते बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही रोमांटिक ड्रामा Auron Mein Kahan Dum Tha में अजय देवगन और तब्बू एक बार फिर नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय ने किया है. उन्होंने फिल्में न चलने को लेकर खुलकर बात की...

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 30, 2024, 11:24 AM IST
  • अजय देवगन की फिल्म 'चाणक्य' हुई बंद!
  • निर्देशक ने किया बड़ा खुलासा
अजय देवगन स्टारर 'चाणक्य' हुई डिब्बा बंद? फिल्म को लेकर डायरेक्टर Neeraj Pandey किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली:Neeraj Pandey: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के साथ निर्देशक नीरज पांडेय काफी समय से साथ काम करने का प्लान कर रहे थे.  अब दोनों फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में तब्बू और अजय की एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही है. इस फिल्म को लेकर नीरज ने कई खुलासे किए हैं.

'चाणक्य' फिल्म हुई बंद ?

नीरज पांडे ने दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में अपनी फिल्मों को लेकर कई बातें शेयर कीं. जब निर्देशक से उनकी फिल्म चाणक्य को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई कारणों से वह फिल्म नहीं बन पाई है. फिलहाल हमने उसे होल्ड पर डाल दिया है.  

अजय के साथ करना था काम

निर्देशक ने कहा कि मुझे लगता है कि काफी समय से हम में एक गिल्ट सा था कि एक प्रोजेक्ट में हमने अपना काफी समय दे दिया है और वह प्रोजेक्ट बन नहीं पाया. फिर मैंने यह फिल्म बना ली. इस फिल्म के लिए वहीं से बातचीत शुरू हुई थी.  मेरे पास यह कहानी थी. कलाकारों को सुनाई और फिल्म शुरू हो गई.

औरों में कहां दम था’ कैसे जहन में आई...

निर्देशक ने कहा कि यह कहानी कोलकाता में मेरे बड़े होने के दौरान का एक अहम हिस्सा रही है. इस कहानी का एक हद तक श्रेय मैं अपनी जन्मस्थली को दूंगा. मैंने कभी नहीं सोचा कि वह घटना कभी कहानी में परिवर्तित होगी या एक दिन उस पर स्क्रिप्ट लिखूंगा. घटना के बारे में नहीं बता सकता वरना फिल्म का मजा खराब हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Kissa-E-Madhubala: नाराज दिलीप कुमार ने जब मधुबाला को सेट पर जड़ दिया जोरदार तमाचा, एक्टर का ये रूप देख लोगों के उड़ गए थे होश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़