Christmas 2023: आलिया-रणबीर से लेकर कजोल, मलाइका तक इन बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे मनाया क्रिसमस का जश्न

Christmas 2023: क्रिसमस के मौके पर हर तरफ लोग अपनों दोस्त परिवार संग सेलिब्रेशन में बीजी नजर आ रहे हैं. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के घर क्रिसमस की धूम देखने को मिल रही है. आइए देखते हैं बॉलीवुड सेलेब्स ने कैसे क्रिसमस को खास बनाया   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 25, 2023, 07:38 PM IST
    • क्रिसमस के जश्न में डूबे बॉलीवुड सेलेब्स
    • मलाइका से काजोल तक ऐसे बिता रहे क्रिसमस
Christmas 2023: आलिया-रणबीर से लेकर कजोल, मलाइका तक इन बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे मनाया क्रिसमस का जश्न

नई दिल्ली: Christmas 2023: दुनिया भर में लोग 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाते हैं. इस खास मौके पर कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को क्रिसमस 2023 विश किया है और साथी ही अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा, सनी देओल, खुशी कपूर, बिपाशा बसु, काजोल, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर जैसे कई सेलेब्स ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो-वीडियो शेयर की है. 

सनी लियोनी

एक्ट्रेस सनी लियोनी ने इस क्रिसमस अपने पति नियल वेबर और बच्चों के साथ इस साल जरूरतमंद लोगों के साथ क्रिसमस मनाया है. डेनियल और उनके दोनों बच्चे ढेर सारे गिफ्ट्स और स्माइल्स के साथ मुंबई की सड़कों पर तोहफे बांटते नजर आए. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी बहुत जल्द 'ग्लैम फेम' में जज के रूप में नजर आएंगी.

मलाइका अरोड़ा

क्रिसमस पर कई मशहूर हस्तियों ने इंस्टाग्राम पर सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और अपने जश्न की झलक शेयर की है. मलाइका अरोड़ा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह केक के साथ-साथ पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. आखिरी तस्वीर में मलाइका और अरबाज खान का बेटा अरहान भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, 'मेरी क्रिसमस, प्यार, खुशी, सभी का अच्छा स्वास्थ्य बना रहे.'

काजोल

काजोल ने 'रेड राइडिंग हुड' में अपनी कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'क्रिसमस में रेड राइडिंग हुड की तरह... आप सभी को #मेरीक्रिसमस एक छोटे से बिंदु के साथ ढेर सारी शांति और खुशी.. बस यही है ज़िंदगी!'

अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. इससे पहले उन्होंने अपनी बहन अंशुला कपूर के साथ लंदन में छुट्टियों का आनंद लेते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने इस फोटो को कैप्शन दिया, 'द सिबलिंग गेटअवे...'

आलिया-रणबीर

'एनिमल' की शानदार कमाई के बाद बाद रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और ससुराल वालों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते नजर आए. आलिया ने सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वो मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ इस सुहाने दिन को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. वहीं कुछ फोटो में आलिया-रणबीर की बाहों में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं.

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने अपनी शादी के बाद अपना पहला क्रिसमस मना रहे हैं. सिद्धार्थ ने क्रिसमस पर पत्नी कियारा को किस करते तस्वीर शेयर की है. दोनों फोटो में काफी प्यारे लग रहे हैं. इस फोटो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-  kamal rashid khan: दुबई में नया साल मनाने जा रहे फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान हुए अरेस्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़