एकता कपूर संग मां शोभा कपूर कानून के घेरे में, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

एकता कपूर के साथ उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ बेगूसराय न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया. एकता कपूर पर ये आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी एक वेब सीरीज में सैनिक और उनकी पत्नियों को गलत तरीके से दिखाया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 28, 2022, 03:30 PM IST
  • एकता कपूर पुराने मामले को लेकर घेरे में
  • मां शोभा कपूर संग जा सकती हैं जेल में
एकता कपूर संग मां शोभा कपूर कानून के घेरे में, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

नई दिल्ली: वेब सीरीज XXX सीजन 2 के लेकर एकता कपूर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एकता कपूर के साथ उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ बेगूसराय न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. पिछले साल सीरीज में दिखाए गए आपत्तिजनक सीन्स को लेकर बेगूसराय कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था. 

सैनिकों का अपमान

सीरीज पर सैनिकों के अपमान का आरोप लगाया गया. इस मामले में एकता और शोभा कपूर के खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. बता दें कि इस वेब सीरीज में सैनिक की पत्नी के कई ऐसे सीन्स दिखाए गए थे जिन्हें आपत्तिजनक बताया गया. इन सीन्स को लेकर पिछले साल बिहार के बेगूसराय में एकता कपूर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. 

सैनिक की पत्नियां

एकता कपूर पर ये भी आरोप लगा था कि उन्होंने वेब सीरीज में सैनिक और उनकी पत्नियों को गलत तरीके से दिखाया है. उनकी इस सीरीज से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. बेगूसराय कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को समन भेजकर कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए थे.

साल पुराना मामला

भूतपूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष शंभू कुमार ने इस मामले में एक साल पहले केस दर्ज कराया था. शंभू कुमार के अनुसार उन्हें इस सीरीज में दिखाए गए सीन्स ने आहत किया. उनका कहना था कि भारतीय सैनिक जो देश की रक्षा करते हैं उन्हें सम्मान की नजरों से देखा जाना चाहिए, लेकिन यहां तो उल्टा ही हो रहा है. सीरीज में भारतीय जवानों और उनकी पत्नियों को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Lata Mangeshkar Birthday: ...तो देश को कभी नहीं मिल पाती सुर सम्राज्ञी, इस डर के बावजूद लता मंगेशकर ने नहीं छोड़ी गायिकी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़