Anupamaa Promo: शाह हाउस में अनुपमा की एंट्री हुई बैन, शो का नया प्रोमो देख फैंस का ठनका माथा

Anupamaa Promo: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया है. सीरियल में वनराज अनुपमा को एक बार फिर बेईज्जत करता दिखेगा.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : May 21, 2024, 01:03 PM IST
  • वनराज ने फिर दिखाया अपना रंग
  • शाह हाउस में अनुपमा को आने से किया मना
Anupamaa Promo: शाह हाउस में अनुपमा की एंट्री हुई बैन, शो का नया प्रोमो देख फैंस का ठनका माथा

नई दिल्ली:Anupamaa Promo: टीवी सीरियल अनुपमा को टीआरपी में टॉप पर रखने के लिए मेकर्स आए दिन कुछ न कुछ धमाका कर देते हैं.  अनुपमा अपने करियर में तेजी से भागती है, तो कभी जमीन पर गिर जाती है. इन दिनों शो में वह सुपरस्टार शेफ जीत चुकी है. लेकिन अब शो में फिर से नया धमाका होने वाला है. नया प्रोमो रिलीज हो चुका है. 

शो का प्रोमो हुआ रिलीज

मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है.  प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा काफी दुखी लगती है. वह अमेरिका से भारत डिंपी की शादी में जाने की लिए पूरी तरह से तैयार रहती, तभी बा का कॉल आता है. बा उसे फोन पर कहती है वह अमेरिका में चाजों को संभाले, हम यहां देख लेंगे. तभी वनराज भी कॉल पर आता है और उसे खरी खोटी सुनाता है और शाह हाउस में आने से मना कर देता है.

अनुपमा को लगा झटका 

अनुपमा पहले से ही काफी परेशान होती है. तभी बा और वनराज की बातें सुनकर उसे और सदमा लगता है. एक तरफ जहां रेस्टोरेंट के खाने में कॉकरोच निकलने से उसका बिजनेस ठप हो जाता है और शेफ का खिताब उससे छीन लिया जाता है, वहीं दूसरी और अब परिवार भी उससे दूर हो गया है.

फैंस को नहीं पसंद आया प्रोमो

शो अनुपमा में आने वाला नया ट्रैक लोगों को जरा भी रास नहीं आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'इतना ट्रोल होता है, लेकिन पता नहीं ये शो टॉप पर कैसे है.' दूसरे ने लिखा, 'बेहद घिनौना सीरियल है. इसका प्लॉट बदलो या फिर इसे बंद करो.' एक ने लिखा- 'ये स्पेशल सिर्फ सेड ट्यून पर रोने के लिए ही बनी है.'

ये भी पढ़ें- Aditya Chopra Birthday: जब रानी मुखर्जी के लिए घर छोड़कर होटल में रहने को मजबूर हो गए थे आदित्य चोपड़ा, दिलचस्प है प्रेम कहानी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़