Drishyam 2: बिना किसी काट-छांट के सेंसर बोर्ड से पास हुई 'दृश्यम 2', मिला UA सर्टिफिकेट

'दृश्यम 2' को लेकर खबर है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म की सेंसर प्रक्रिया पूरी कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दे दिया गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 13, 2022, 02:17 PM IST
  • फिल्म 'दृश्यम 2' को मिला यूए सर्टिफिकेट
  • 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
Drishyam 2: बिना किसी काट-छांट के सेंसर बोर्ड से पास हुई 'दृश्यम 2', मिला UA सर्टिफिकेट

नई दिल्ली: साल 2015 में आई अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अब इस फिल्म का सीक्वल दृश्यम 2 बहुत जल्द आने वाला है. फिल्म के सीक्वल को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. जब से 'दृश्यम 2' का ट्रेलर सामने आया है, तब से दर्शक इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.

सेंसर बोर्ड से पास हुई 'दृश्यम 2'

इसी बीच हाल ही में खबर आ रही है कि फिल्म की सेंसर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दे दिया गया है. सेंसर बोर्ड को फिल्म में कोई भी हिंसात्मक सीन या मारपीट जैसा कुछ भी नहीं दिखा, इसलिए फिल्म में कोई काट-छांट नहीं की है. इसी के साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट के पास करने का फैसला किया है.

18 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

सेंसर बोर्ड द्वारा मिले सर्टिफिकेट पर फिल्म की लंबाई 142 मिनट है. बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट 162 मिनट लंबा था, जो कि सीक्वल से 20 मिनट लंबा है. दृश्यम 2 सिनेमाघरों में 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग 2 अक्टूबर को एक दिन के लिए ओपन की गई थी. हैरानी की बात यह है कि इस एडवांस बुकिंग में लगभग 4000 टिकट बिक गए.

फिल्म में ये सितारे निभाएंगे मुख्य भूमिका

'दृश्यम 2' में अजय देवगन के अलावा तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्ता और मृणाल जाधव भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के पहले भाग का निर्देशन दिवंगत निर्देशक निशिकांत कामत ने किया था, वहीं सीक्वल का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है.

ये भी पढे़ं- 21 की उम्र में अवनीत कौर पर चढ़ी बेबाकी, अब बोल्डनेस दिखाने के लिए उतारी जैकेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़