Lok Sabha Election 2024: आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, खुद किया इनकार, BJP ने जताया था भरोसा

भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इस बात की जानकारी पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है.

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Mar 3, 2024, 02:09 PM IST
  • आसनसोल से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह
  • शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ पवन सिंह को उतारी थी BJP
Lok Sabha Election 2024: आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, खुद किया इनकार, BJP ने जताया था भरोसा

नई दिल्लीः Lok Sabha Election 2024: भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इस बात की जानकारी पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है. शनिवार 2 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें पवन सिंह को आसनसोल से उम्मीदवारी सौंपी गई थी. लेकिन अब पवन सिंह ने इस सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. 

आसनसोल से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह 
पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया, 'भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मैं दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मेरे ऊपर भरोसा करके मुझे आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.' पवन सिंह के इस ट्वीट पर चुटकी लेते हुए टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने लिखा, 'पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और ताकत.'

शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ पवन सिंह को उतारी थी BJP 
बता दें कि आसनसोल लोकसभा सीट से मौजूदा समय में बॉलीवुड फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी की टिकट पर सांसद हैं. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ पवन सिंह को उतारने की रणनीत बनाई थी. लेकिन अब पवन सिंह ने इस सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. वहीं, आसनसोल से उम्मीदवारी घोषित होने के बाद पवन सिंह ने ट्वीट किया था, 'आसनसोल से मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के सभी माननीय महानुभावों का वंदन चंदन व अभिनंदन करते हैं.' 

एक साल में कितना कमाते हैं पवन सिंह 
गौरतलब है कि पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार हैं. उन्हें पावर पैक के नाम से भी जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पवन सिंह की अनुमानित नेटवर्थ लगभग 6-8 मिलियन डॉलर यानी करीब-करीब 50 से 65 करोड़ रुपये के आस-पास है. पवन सिंह की गिनती भोजपुरी के सबसे महंगे कलाकारों में होती है. 

ये भी पढ़ेंः BJP Candidates 1st List: UP से MP और राजस्थान से झारखंड तक, विपक्षी दलों से आए इन नेताओं पर BJP ने जताया भरोसा, देखें लिस्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़