नई दिल्ली. देश में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा के साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का भी ऐलान किया है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव 7 चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. इसके बाद तीसरे चरण का चुनाव 07 मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और सातवें चरण का चुनाव 1 जून को होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
देश में करीब 97 करोड़ मतदाता
घोषणा के वक्त राजीव कुमार ने बताया-पिछले सवा साल के भीतर 11 इलेक्शन हुए हैं और सभी शांतिपूर्ण तरीके से हुए हैं. कोर्ट केस, कोर्ट की टिप्पणियां कम हुईं. फेक न्यूज पर एक्शन लेने का तरीका बहुत मजबूत हुआ है. पिछले 2 साल में हमने इसे और मजबूत किया है. हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं. 1.2 करोड़ नए मतदाता इस बार पहली बार वोट डालने के लिए जुड़े हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश ज्यादा सीटों वाला राज्य है. पिछले चुनाव यानी 2019 में राज्य में सात चरणों में चुनाव हुए थे. पिछली बार सपा, बसपा और रालोद ने मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि इस बार माहौल अलग है. जहां सपा और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में हैं वहीं बीजेपी की अगुवाली वाले एनडीए में अपना दल (एस), सुभासपा, निषाद पार्टी और रालोद हैं.
यूपी में पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हुए अब तक प्रदेश में 51 उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इनमें सिर्फ 4 चेहरे नए हैं बाकी सभी पुराने चेहरों पर भरोसा किया है. इनमें बाराबंकी सीट के प्रत्याशी उपेंद्र रावत ने एक वीडियो वायरल होने के चलते अपना टिकट वापस कर दिया है. दूसरी तरफ सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने बिजनौर से चंदन चौहान और बागपत से राजकुमार सांगवान को मैदान में उतारा है.
कुल 543 सीटों पर चुनाव, एनडीए और इंडिया ब्लॉक में मुकाबला
देश में कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे. कुछ राज्यों को छोड़ दें तो मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दलों के बीच है. पंजाब और पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य रहे हैं जहां पर कई बैठकों के बावजूद इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दल एक साथ चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में मु्ख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस और सीपीएम से अलग हटकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने लोकल यूनिट्स के इनपुट के आधार पर अलग अलग चुनाव लड़ने के फैसला किया है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आप और कांग्रेस एक साथ बीजेपी का का मुकाबला कर रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.