नई दिल्ली: Vivah Muhurat 2025 Dates: हिंदू धर्म शादी-ब्याह या अन्य किसी मांगलिक कार्य के लिए शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाता है. बिना मुहूर्त देखे मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किया गया काम सफल होता है. यही कारण है कि लोग शादी के लिए शुभ मुहूर्त का महीनों तक इंतजार करते हैं. चलिए, जानते हैं कि अगले साल यानी 2025 में शादी-ब्याह के लिए शुभ मुहूर्त कौनसे हैं, किस तारीख को हैं.
8 महीनों में शुभ मुहूर्त
दिसंबर 2025 में विवाह के लिए जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, नवंबर और दिसंबर में शुभ मुहूर्त हैं. 8 महीने की विभिन्न तारीखों पर शादियां की जा सकती हैं.
विवाह मुहूर्त 2025
जनवरी 2025 के लिए विवाह के शुभ मुहूर्त: 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त.
फरवरी 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त: 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त.
मार्च 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त: 1, 2, 6, 7 और 12 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त.
अप्रैल 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त: 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त.
मई 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त: 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त.
जून 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त: 2, 4, 5, 7 और 8 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त.
नवंबर 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त: 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त.
दिसंबर 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त: 4, 5 और 6 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Ekadashi 2025 Calendar: साल 2025 में कब-कब है एकादशी व्रत, जानें व्रत का महत्व और पूरा कैलेंडर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.