Shukrawar Ke Upay: हिन्दू धर्म में शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित किया गया है. माना जाता है कि इस दिन मां की खास पूजा-अर्चना करने से धन की देवी की प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्राप्त होता है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्रवार को कुछ खास उपाय करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो उपाय.
हमेशा रहेगा पैसा
माना जाता है कि शुक्रवार की मध्यरात्रि को मां लक्ष्मी के आठ स्वरूप यानी अष्टलक्ष्मी की आराधना अवश्य करनी चाहिए. इस दौरान उन्हें गुलाब के फूल अर्पित करें. पूजा में कनकधारा स्त्रोत का पाठ भी करें. इसके बाद मां को खीर का भोग लगाएं. मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती.
करियर में मिलेगी तरक्की
शुक्रवार को शिवलिंग की सच्चे मन से भी आराधना करने के लाभ मिलते हैं. इस दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध और चीनी चढ़ाए. इसके बाद कन्याओं को सफेद मिठाई खिलाएं. माना जाता है कि इस उपाय को करने से करियर में सफलता मिलता है. इसके अलावा कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है.
हमेशा रहेगा वैभव
शुक्रवार की रात को अष्टलक्ष्मी की पूजा करते हुए श्रीयंत्र की भी पूजा करें. इस दौरान 8 दीपक जलाएं, साथ ही गुलाब की सुगंध वाली धूपबत्ती जलाना न भूलें. अब मां को किसी भी सफेद मिठाई का भोग लगाएं. इस उपाय को करने से घर में सदैव धन-वैभव और ऐश्वर्य बना रहता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें- Guruwar ke Upay: जीवन में मिलेगी सफलता, बस वीरवार के दिन करें हल्दी का ये उपाय
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.