Nimbu Mirchi Totke: आपकी सोई किस्मत जगाएगा नींबू का ये अचूक टोटका, जानें क्या है तरीका

Nimbu Mirchi ke Totke: अकसर लोग बुरी नजर से बचने के लिए नींबू-मिर्ची का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन नींबू-मिर्ची के कुछ ऐसे टोटके भी है जो आपकी किसमत को चमका सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 6, 2022, 03:06 PM IST
  • निंबू से जाग जाएगी सोई किस्मत
  • बिजनेस में भी मिलेगी सफलता
Nimbu Mirchi Totke: आपकी सोई किस्मत जगाएगा नींबू का ये अचूक टोटका, जानें क्या है तरीका

नई दिल्ली: नींबू-मिर्ची के टोटके की बड़ी मान्यता है. खाने से लेकर बुरी नजर से बचने तक के लिए नींबू और मिर्ची का इस्तेमाल किया जाता है. आपने अक्सर लगों के घरों और दुकानों के बाहर नींबू-मिर्ची को लटकते हुए देखा होगा. ऐसी मान्यता है कि बुरी नजर वाले व्यक्ति नींबू-मिर्ची की वजह से उस स्थान पर अधिक समय तक नहीं रुक पाते. इसके साथ ही नींबू-मिर्ची के कई ऐसे अचूक उपाय भी हैं जिनको करने से आपकी सोई किस्मत जाग जाएगी. आइए जानते हैं इन टोटको के बारे में जिसकी मदद से आपके जीवन में आ रही कठिनाइयों को कम किया जा सकता है.

नजर से बचाएगा निंबू
घर में अगर किसी को नज़र लग गई हो तो, निंबू से किया गया टोटका बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. जिस व्यक्ति को नजर लगी है उसके सिर से पैर तक सात बार नींबू वार लें. इसके बाद नींबू के 4 टुकड़े कर लें और उसे ले जाकर किसी एकांत जगह पर फेंक दें. नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे मुड़कर न देखें.

जाग जाएगी सोई किस्मत
अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपनी सोई हुई किस्मत को जगाना होगा. इसके लिए एक नींबू को अपने सिर के ऊपर सात बार वारें. इसके बाद निंबू के दो टुकड़े कर दें और बाएं हाथ के टुकड़े को दाईं तरफ और दाएं हाथ के टुकड़े को बाईं तरफ फेंक दें.

बिजनेस में मिलेगी सफलता
अगर आपका बिजनेस ठीक नहीं चल रहा और आपको नुकसान झेलना पड़ रहा है तो शनिवार के दिन इस टोटके को आजमाएं. एक नींबू लें और उसे अपनी दुकान या दफ्तर की चारों दीवारों पर लगाएं और उसके चार टुकड़े करके चारों दिशाओं में फेंक दें.

झट से मिलेगी नौकरी
अगर आपको नौकरी के लिए भटकना पड़ रहा है, तो इस टोटके को जरूर आजमाएं. एक नींबू लें जिसमें कोई दाग ना हो और दोपहर 12 बजे से पहले किसी चौराहे पर जाकर उसके चार टुकड़े कर लें और चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़िए- Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर भूलकर भी न बांधें इस रंग की राखी, शुरू हो जाएगा अशुभ समय

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़