Jyotish Upay: शनि को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, जल्द बन सकते हैं आप धनवान

Jyotish Upay: शनि को सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है, जिसके कारण जातकों पर इसका प्रभाव लंबे समय तक बना रहता है. शास्त्रों में शनि देव को कर्म फलदाता माना गया है. शनि अच्छे कर्म करने वालों को शुभ फल देता है और बुरे कर्म करने वालों को अशुभ फल देता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 22, 2022, 11:49 AM IST
  • अच्छे कर्म करने वालों को मिलता है शुभ फल
  • शाकाहार अपनाने वाले लोगों का होता है कल्याण
Jyotish Upay: शनि को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, जल्द बन सकते हैं आप धनवान

नई दिल्ली: शनि को सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है, जिसके कारण जातकों पर इसका प्रभाव लंबे समय तक बना रहता है. शास्त्रों में शनि देव को कर्म फलदाता माना गया है. शनि अच्छे कर्म करने वालों को शुभ फल देता है और बुरे कर्म करने वालों को अशुभ फल देता है.

शनि संतुलन एवं न्याय के ग्रह हैं. शनि अर्थ, धर्म, कर्म और न्याय का प्रतीक हैं. शनि ही धन-संपत्ति, वैभव और मोक्ष भी देते हैं. कहते हैं शनि देव पापी व्यक्तियों के लिए अत्यंत कष्टकारक हैं. शनि की दशा आने पर जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, जिससे जीवन पूरी तरह से डगमगा सकता है परंतु शनि कुछ लोगों के अत्यंत शुभ और श्रेष्ट फल देता है.

आइए जानते हैं किन लोगों पर प्रसन्न होते हैं शनिदेव

- जो लोग गरीबों को काले चने, काले तिल, उड़द, काले कपड़े आदि का नि:स्वार्थ दान करते हैं शनि उनसे प्रसन्न रहते हैं.

- जो लोग धूप से बचने के लिए काले छातों का दान करते हैं शनिदेव उन पर अपनी छत्र छाया बनाए रखते हैं.

- जो लोग कुत्तों की सेवा करते हैं अथवा कुत्तों को भोजन देते हैं और उन्हें सताते नहीं हैं शनिदेव उन्हें कष्टों से मुक्ति देते है.

- जो लोग नेत्रहीनों को राह दिखाकर उनका मार्ग प्रशस्त करते हैं शनिदेव उनके लिए उन्नति के मार्ग खोलते हैं.

- जो लोग शनिवार का उपवास रखकर अपने हिस्से का भोजन गरिबों को दान करते हैं शनि उनके भण्डार भरते हैं.

- जो लोग अपने हाथ-पांव के नाखून निरंतर अंतराल पर काटते हैं व नाखुनों में मैल नहीं जमने देते शनि उनका सदैव कल्याण करते हैं.

- जो लोग मछलियों को दाना डालते हैं शनिदेव उनसे सदैव प्रसन्न रहते हैं.

- जो लोग रोज़ संपूर्ण स्नान कर स्वयं को साफ़ व पवित्र रखते हैं शनिदेव उन्हें कभी कष्ट नहीं देते.

- जो लोग सफाई कर्मियों को सम्मान व आर्थिक अनुदान देते हैं शनिदेव उनको धन प्रदान करते हैं.

- जो लोग मेहनतकश मजदूरों का हक नहीं मारते शनिदेव उन्हें कभी कष्ट नहीं देते.

- जो लोग वृद्ध स्त्रियों को माता समान सम्मान देते हैं शनिदेव उनकी सहयता हेतु तत्पर रहते हैं.

- जो लोग पीपल व बरगद का नियमित पूजन करते हैं निश्चित ही शनिदेव उनसे प्रसन्न रहते हैं.

- जो लोग नियमित शिवलिंग का पूजन करते हैं शनिदेव उनका सदैव ध्यान रखते हैं.

- जो लोग पितृ श्राद्ध कर कौए को भोजन देते हैं शनि खुश होकर उनके कष्ट हरते हैं.

- जो लोग धर्म मार्ग से लक्ष्मी अर्जित करते हैं शनि उन्हें अटूट लक्ष्मी का वर देते हैं.

- जो लोग असहाय वृद्धों को आर्थिक अनुदान देते हैं शनिदेव उनके भंडार भर देते हैं.

- जो लोग हनुमान जी की पूजा करते हैं शनिदेव उनके रक्षक बन जाते हैं.

- जो लोग विकलांगो की सहयता करते हैं शनि उनका सदैव कल्याण करते हैं.

- जो लोग शराब व मदपान से दूर रहते हैं शनिदेव उनसे सदैव प्रसन्न रहते हैं.

- जो लोग शाकाहार अपनाते हैं शनि उनका कुटुंब सहित कल्याण करते हैं.

- जो लोग ब्याजखोरी से दूर रहते हैं शनि उनकी सदैव सहयता करते हैं.

- जो लोग कोढ़ियों की सेवा करते हैं शनि उनके सभी कष्ट हर लेते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़िए- Govatsa Dwadashi 2022: गोवत्स द्वादशी पर गाय की करें पूजा, आज दूध पीना होता है अशुभ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़