Guru Purnima 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल आषाढ़ महीने की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा होती है. इस दिन गुरु की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में भगवान तक पहुंचने के लिए गुरु बेहद मददगार होते हैं. गुरु पूर्णिमा गुरु वेद व्यास के जन्मदिन पर मनाया जाता है. आप और हम अच्छे से जानते हैं महर्षि वेद व्यास ने ही वेद-पुराणों की रचना की है. इस साल गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई 2022 को मनाया जाएगा. इस लेख में हम आपको पूजा विधि, उपाय और शुभ मुहूर्त के बारे में बताएंगे.
गुरु पूर्णिमा शुभ मुहूर्त
आषाढ़ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त 13 जुलाई बुधवार को सुबह 4 बजकर 1 मिनट पर शुरू है. मुहूर्त का समापन 14 जुलाई को आधी रात 12 बजकर 7 मिनट पर होगा.
पंचांग के अनुसार गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई को मनाई जाएगी.
गुरु पूर्णिमा पूजा विधि
- गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. इसके बाद सूर्य को जल अर्पित करें.
- जल अर्पित करने बाद भगवान विष्णु जी की पूजा करें.
- भगवान विष्णु जी पूजा के लिए आटे की पंजीरी भोग लगाएं.
- विष्णु भगवान की पूजा के दौरान घी का दीपक जलाएं
- पूजा के दौरान मंदिर के बाएं और दाएं तरफ स्वास्तिक बनाएं.
- पूजा हमेशा साफ कपड़े पहनकर करें.
गुरु पूर्णिमा के उपाय
- गुरु पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ पर मीठा जल चढ़ाएं. इससे घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
- पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो गुरु पूर्णिमा के दिन गीता का पाठ करें.
- कुंडली में अगर गुरु दोष है तो बृहस्पति मंत्र 'ऊँ बृं बृहस्पतये नमः' का जाप करें. गुरु पूर्णिमा के दिन इस मंत्र का जाप विशेष तौर पर करना चाहिए.
गुरु पूर्णिमा के दिन क्या करें दान ?
- आजकल के समय में अधिकतर लोग अपने करियर को लेकर परेशान रहते हैं. अगर आपके करियर में तरक्की नहीं हो रही है तो आप गुरु पूर्णिमा के दिन इन चीजों का दान करें.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन और करियर में तरक्की पाने के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन गरीब या फिर जरूरतमंद लोगों को पीली चीजें जैसे बेसन, दाल, पीले कपड़े और मिठाई का दान करें.
- मां लक्ष्मी के मंदिर में गोल नारियल का दान करें इससे जीवन के सभी बिगड़े काम बन जाएंगे.
- गुरु पूर्णिमा के दिन पीले वस्त्र और पीली मिठाई का दान जरूर करना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः Sawan 2022: सावन के महीने में क्यों लगाई जाती है हाथों में मेहंदी, जानें इसका महत्व और कारण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.