Daily Numerology: इस बर्थ डेट वाले लोगों को होगा धन लाभ, जानें अपना शुभ रंग

Daily Numerology: अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के अनुसार गणना की जाती है. इससे निकाले गए मूलांक के अनुसार पता लगाया जाता है कि सितारों की चाल जातक के पक्ष में है या नहीं. अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के योग से मूलांक निकाला जाता है. जैसे किसी का जन्म 17 अप्रैल को हुआ है तो मूलांक 1+7=8 होगा. ऐसे में जानिए आज का अपना अंक ज्योतिषः

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 17, 2023, 08:36 AM IST
  • अंक 1: आज वित्तीय संतुलन बनाएं
  • अंक 3: आज थोड़ा अलग महसूस करेंगे
Daily Numerology: इस बर्थ डेट वाले लोगों को होगा धन लाभ, जानें अपना शुभ रंग

नई दिल्लीः Daily Numerology: अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के अनुसार गणना की जाती है. इससे निकाले गए मूलांक के अनुसार पता लगाया जाता है कि सितारों की चाल जातक के पक्ष में है या नहीं. अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के योग से मूलांक निकाला जाता है. जैसे किसी का जन्म 17 अप्रैल को हुआ है तो मूलांक 1+7=8 होगा. ऐसे में जानिए आज का अपना अंक ज्योतिषः

अंक 1
आज वित्तीय संतुलन बनाएं. लोगों के प्रति आभारी रहें. दूसरों को अपनी चिंता के बारे में बता सकते हैं. शुभ रंग केसरिया है.

अंक 2
आज अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान लगाएं. अपनी चिंता के बारे में बताने से धन लाभ के अवसर पैदा होंगे. शुभ रंग सफेद है.

अंक 3
आज थोड़ा अलग महसूस करेंगे. यह अहसास अस्थायी होगा. नई शुरुआत आपके रास्ते पर है. आत्मनिर्भर बनें. शुभ रंग गुलाबी है.

अंक 4
आज किसी से दोस्ती हो सकती है. आज लोगों को उत्साहित करने की आवश्यकता है. अपनी ऊर्जा और काम करने की क्षमता को बढ़ाएं. शुभ रंग पीला है.

अंक 5
आज सेहत अच्छी रहेगी. कार्यों में सफलता मिलने से खुशी होगी. आराम की जरूरत है. शुभ रंग लाल है.

अंक 6
आज आपको कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा. अपनी क्षमताओं पर काम करें. आज आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं और प्रतिष्ठा मिल सकती है. शुभ रंग नीला है.

अंक 7
काम में मिली कामयाबी से आत्मविश्वास में इजाफा होगा. आप लोगों को आकर्षित करेंगे. यह नेटवर्किंग के लिए अच्छा समय है. शुभ रंग पीला है.

अंक 8
नई शुरुआत के लिए अच्छा वक्त है. रोमांटिक रिश्तों को अनदेखा न करें. आपके पार्टनर को आपके ध्यान की जरूरत हो सकती है. शुभ रंग हरा है.

अंक 9
प्रतिभा के चलते आपको पहचान मिल रही है. इस पल का आनंद उठाएं. बेकाम के रिश्तों को खत्म करें. शुभ रंग सुनहरा है.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़िएः Aaj Ka Panchang 17 April 2023: आज सोम प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल  

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़