Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार रात को कहा कि पिछले हफ्ते हमने इन क्षेत्रों पर फिर से कब्जा पाया था. इसके बाद इज़ियम शहर में एक सामूहिक कब्र मिली है. ज़ेलेंस्की ने कहा, ‘इज़ियम, खार्किव क्षेत्र में लोगों के कई सामूहिक कब्र मिले हैं. इस कब्र में कितने लोगों को दफनाया गया, इसकी जानकारी एक-दो दिन में मिल जाएगी.
Trending Photos
Russia Ukraine Conflict: यूक्रेनी सेना ने रूस के कब्जे से खार्किव व कई अन्य शहरों को पिछले कुछ दिनों में छुड़ाया है, लेकिन अब इन शहरों से भयावह तस्वीर भी सामने आने लगी है. हाल ही में रूस के कब्जे से छुड़ाए गए उत्तर-पूर्वी शहर इजिअम के पास एक सामूहिक कब्र मिली है. दावा किया जा रहा है कि इस सामूहिक कब्र में 440 से अधिक शव मिले हैं.
जेलेंस्की ने देर रात देश को संबोधित कर दी जानकारी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार रात को कहा कि पिछले हफ्ते हमने इन क्षेत्रों पर फिर से कब्जा पाया था. इसके बाद इज़ियम शहर में एक सामूहिक कब्र मिली है. ज़ेलेंस्की ने कहा, ‘इज़ियम, खार्किव क्षेत्र में लोगों के कई सामूहिक कब्र मिले हैं. इस कब्र में कितने लोगों को दफनाया गया, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी.’
कहा- रूस को इस नरसंहार के लिए जवाबदेह ठहराना होगा
रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकारों ने गुरुवार को इजिअम के बाहर जंगल में यह सामूहिक कब्र देखी. सामूहिक कब्र पर लिखा हुआ है कि इसमें यूक्रेन के 17 सैनिकों के शव दफन हैं. सामूहिक कब्र के आसपास सैकड़ों लोगों की कब्र हैं और उनकी पहचान के बारे में कुछ नहीं लिखा गया है. जेलेंस्की ने गुरुवार रात अपने संबोधन में यूक्रेन के कुछ अन्य शहरों के नामों का भी जिक्र किया, जिनके बारे में अधिकारियों का कहना है कि वहां से पीछे हटी रूसी सेना सामूहिक कब्रें छोड़कर जा रही हैं और वहां कथित युद्ध अपराधों के सबूत मिले हैं. जेलेंस्की ने कहा ‘बुचा, मारियुपोल और अब दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इजिअम... रूसी सेना हर जगह मौत के निशान छोड़कर जा रही है और उसे इसके लिए जवाबदेह ठहराना होगा. दुनिया को इस युद्ध की असल जिम्मेदारी रूस पर डालनी होगी.’
A mass burial was found in Izyum, Kharkiv region. Necessary procedures have already begun. All bodies will be exhumed and sent for forensic examination. Expect more information tomorrow.
Russia is a murderer country. A state sponsor of terrorism. pic.twitter.com/7pKTrYvlUF
— Andriy Yermak (@AndriyYermak) September 15, 2022
पुलिस अधिकारी ने भी कही 440 से अधिक शव की बात
बता दें कि रूसी सेना यूक्रेन की आक्रामक प्रतिक्रिया के बीच पिछले सप्ताह इजिअम सहित खार्किव क्षेत्र के कई हिस्सों से पीछे हट गई थी. जेलेंस्की ने बुधवार को इजिअम शहर का दौरा किया था. पूर्वी खारकीव क्षेत्र में यूक्रेनी पुलिस के एक वरिष्ठ जांचकर्ता सर्गेइ बोल्विनोव ने ब्रिटिश चैनल ‘स्काई न्यूज’ को बताया कि इजिअम के पास एक गड्ढे में 440 से अधिक शव मिले हैं. उन्होंने इसे ‘मुक्त कराए गए किसी भी शहर में मिली सबसे बड़ी सामूहिक कब्र में से एक’ बताया है. बोल्विनोव ने कहा, ‘इस गड्ढे में दफन कुछ लोगों को गोली मारी गई, कुछ पर तोपों के निशाना बने हैं और कुछ की मौत हवाई हमलों में हुई है. इनमें से कई शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं की गई है.’
यूक्रेन के उप गृहमंत्री ने किया टॉर्चर चैंबर होने का दावा
यूक्रेन के उप गृहमंत्री येव्हेन एनिन ने गुरुवार रात कहा कि रूसी सैनिकों द्वारा उनके कब्जे वाले कई शहरों में ‘टॉर्चर चैंबर’ बनाने के सबूत मिले हैं, जहां यूक्रेन के नागरिकों और विदेशियों को ‘पूरी तरह से अमानवीय स्थितियों’ में रखा जा रहा था. उन्होंने दावा किया कि इन ठिकानों में से एक में किसी एशियाई देश के छात्र भी बंधक बनाकर रखे गए थे. हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि ये किस एशियाई देश के हैं. एनिन ने यह नहीं बताया कि छात्रों को कहां रखा गया था. हालांकि, उन्होंने बलाकलिया और वोलचांस्क जैसे छोटे शहरों का नाम लिया, जहां इस तरह के कथित चैंबर पाए गए हैं. उनके चैंबर वाले बयान की अभी पुष्टि नहीं की जा सकी है,
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर