अपने दम पर जंग लड़ रहा हूं, किसी के सहारे नहीं, हम किसी से डरने वाले नहीं; नेतन्याहू क्यों हो गए गुस्सा
Advertisement
trendingNow12238474

अपने दम पर जंग लड़ रहा हूं, किसी के सहारे नहीं, हम किसी से डरने वाले नहीं; नेतन्याहू क्यों हो गए गुस्सा

Benjamin Netanyahu: इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू हमास को खत्म करने के लिए किसी हद तक जाने को तैयार हैं, उन्हें किसी भी देश का कोई खौफ नहीं है, तभी तो डंके की चोट पर पूरी दुनिया के सामने ऐलान कर दिया है कि कोई भी दबाव हमें अपनी रक्षा करने से रोक नहीं सकता है. 

अपने दम पर जंग लड़ रहा हूं, किसी के सहारे नहीं, हम किसी से डरने वाले नहीं; नेतन्याहू क्यों हो गए गुस्सा

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले अदांजा था कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर समझौता हो जाएगा. लेकिन बात नहीं बनी. इजरायल को हमास की मांग स्वीकार ही नहीं है. 

अमेरिका ने इजरायल को चेताया
अमेरिका राफा में इजरायली हमले को लेकर शुरू से चेतावनी दे रहा है, यहां तक कि इसके लिए अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने फोन करके नेतन्‍याहू से कहा था कि वह राफा में बड़ा सैन्‍य अभियान नहीं चलाएं. उन्‍होंने इससे पहले भी कई बार इजरायल से जोर देकर कहा है कि आम नागरिकों को लेकर बिना किसी प्‍लान के कोई भी सैन्‍य अभियान नहीं चलाएं. 

जॉर्डन ने भी किया अगाह
इजरायल के पड़ोसी देश जॉर्डन के किंग अब्‍दुल्‍ला भी बेंजामिन नेतन्‍याहू सरकार पर भड़के हुए हैं. अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे जॉर्डन के किंग ने राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन के साथ निजी मुलाकात के दौरान इजरायल को लेकर जमकर सुना दिया.  किंग अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि इजरायल का राफा अभियान फलस्‍तीनी नागरिकों के 'नए नरसंहार' की ओर ले जाएगा. उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह तत्‍काल इसे रोकने के लिए कदम उठाए.  जॉर्डन खाड़ी देशों में अमेरिका के सबसे करीबी दोस्‍तों में से एक है. ईरानी हमले के दौरान जॉर्डन के फाइटर जेट ने तेहरान के ड्रोन को अपने फाइटर जेट से मार गिराया था. 

जंग में मारे जाएंगे 14 लाख लोग!
किंग अब्‍दुल्‍ला को खौफ है कि अगर इजरायल ने राफा में जमीनी हमला किया तो 14 लाख लोग आंतरिक रूप से विस्‍थापित होंगे. किंग ने तत्‍काल सीजफायर लागू करने की मांग की है.

नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान- कोई हमें रोक नहीं सकता
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रविवार को होलोकास्ट की याद में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कोई भी दबाव हमें अपनी रक्षा करने से रोक नहीं सकता है. उन्होंने कहा, 'अगर इजरायल पर अकेले रहने का दबाव डाला गया तो इजरायल अकेले खड़ा रहेगा.'

हम अकेले ही जंग लड़ चुके हैं
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुए नरसंहार पर अफसोस जताते हुए नेतन्याहू ने कहा कि जब 60 लाख यहूदियों को नाजियों ने मारा तो हमारे लोगों की किसी ने रक्षा नहीं की. नेतन्याहू ने कहा, 'उस समय कोई देश हमारी मदद को नहीं आया. आज हम फिर से हमारे खात्मे पर आमादा दुश्मनों का सामना कर रहे हैं. मैं दुनिया के नेताओं से कहता हूं, कोई भी दबाव, किसी भी अंतरराष्ट्रीय मंच का कोई भी निर्णय, इज़राइल को अपनी रक्षा करने से नहीं रोक पाएगा.'

गाजा में युद्ध खत्म नहीं करेगा इजरायल
इधर, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि गाजा में युद्ध खत्म करने, सेना की वापसी और हमास को वहां की सत्ता में बनाए रखने की शर्तों को इजरायल नहीं मानेगा. उन्होंने कहा, इजरायल के सुरक्षित भविष्य के लिए हमास की सैन्य क्षमता का खात्मा जरूरी है.  इजरायल सात अक्टूबर, 2023 को लिए गए संकल्प से पीछे नहीं हटेगा.

इजरायल ने लिया हमास से बदला
हमास के रॉकेट हमले के बाद इजरायल की सेना ने सोमवार को राफा में हवाई हमले किए, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हवाई हमले में एक परिवार के नौ लोग और दूसरे परिवार के सात सदस्य मारे गए. हमास ने दक्षिणी इजरायल में केरेम शालोम के पास हमला किया था. इसके जवाब में इजरायल ने ये कार्रवाई की है. हमास के हमले में इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के तीन सैनिक मारे गए और 11 सैनिक घायल हो गए. जबकि घायलों में 931 बटालियन के जवान और शेक्ड बटालियन का एक जवान शामिल है. उधर इजरायलय के पीएम की एक ही कसम है, कि हमास को जब तक खत्म नहीं कर देंगे, मानेंगे नहीं.

Trending news