ब्रिटिश संसद में फिर गूंजा मणिपुर हिंसा का मामला, कैमरून बोले- धार्मिक पहलू भी है
Advertisement
trendingNow12210474

ब्रिटिश संसद में फिर गूंजा मणिपुर हिंसा का मामला, कैमरून बोले- धार्मिक पहलू भी है

Manipur Violence: विनचेस्टर के लॉर्ड बिशप ने मणिपुर में पिछले साल हुई हिंसा के बारे में एक रिपोर्ट के संदर्भ में भारत में धार्मिक और आस्था की स्वतंत्रता की वर्तमान स्थिति पर सवाल उठाया. ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड कैमरून ने इस पर जवाब दिया है.

ब्रिटिश संसद में फिर गूंजा मणिपुर हिंसा का मामला, कैमरून बोले- धार्मिक पहलू भी है

David Cameron British Parliament: ब्रिटेन की संसद में एक बार फिर मणिपुर में हुई हिंसा का मुद्दा गूंजा. पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान विदेश मंत्री डेविड कैमरून ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर में चल रहे संघर्ष में धार्मिक पहलू भी है. विनचेस्टर के लॉर्ड बिशप के सवाल का जवाब देते हुए कैमरून ने कहा, "यह कहना गलत नहीं होगा कि इस संघर्ष के धार्मिक पहलुओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. 

डेविड कैमरून ने कहा कि यह सांप्रदायिक, आदिवासी या जातीय भी हो सकता है, लेकिन कई मामलों में इसका स्पष्ट धार्मिक आधार भी है. भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर पूछे गए एक अन्य सवाल पर कैमरून ने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे भारत सरकार के सामने कई बार उठाया गया है.

डेविड कैमरून ने जवाब में कहा कि..
असल में ब्रिटेन के लॉर्ड बिशप ने मणिपुर में पिछले साल हुई हिंसा के बारे में एक रिपोर्ट के संदर्भ में भारत में धार्मिक और आस्था की स्वतंत्रता की वर्तमान स्थिति पर सवाल उठाया. ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड कैमरून ने जवाब में कहा कि उन्होंने मणिपुर संघर्ष पर डेविड कैंपानेल द्वारा लिखी गई रिपोर्ट का अध्ययन किया है.

हवाला देकर संघर्ष की व्याख्या..
जून 2023 में लिखी गई कैंपानेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि "यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अगर (मणिपुर) घाटी के लोगों और पहाड़ी आदिवासियों के बीच जातीय या आर्थिक विवादों का हवाला देकर संघर्ष की व्याख्या की जाती है, तो भी कुछ सवालों का जवाब नहीं मिलता है. संघर्ष में चर्चों को क्यों नष्ट कर दिया गया? इसका एक स्पष्ट धार्मिक पहलू है.

Trending news