Independence Day 2023: विश्व जगत में भारत का तेजी से बढ़ रहा कद, दुनिया के प्रभावशाली नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी को दी बधाई
Advertisement
trendingNow11826684

Independence Day 2023: विश्व जगत में भारत का तेजी से बढ़ रहा कद, दुनिया के प्रभावशाली नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी को दी बधाई

Reactions of foreign leaders on Independence Day 2023: वैश्विक जगत में भारत का कद तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह पर दुनियाभर के नेताओं ने अपनी बधाई दी. 

 

Independence Day 2023: विश्व जगत में भारत का तेजी से बढ़ रहा कद, दुनिया के प्रभावशाली नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी को दी बधाई

Leaders from all over the world congratulated PM Narendra Modi on Independence Day 2023: पिछले कुछ वर्षों से दुनिया में भारत का बढ़ रहे कद का असर अब साफ दिखाई देता है. भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन समेत दुनियाभर के तमाम नेताओं ने अपनी शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने भारत के साथ अपनी विशेष रणनीतिक साझेदारी की बात भी कही. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन सभी नेताओं को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया. 
'भारत की उपलब्धियों को मिली मान्यता'

'भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी'

भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे शुभकामना संदेश (Independence Day 2023) में पुतिन ने कहा कि वे आश्वस्त हैं कि दोनों राष्ट्र संयुक्त कोशिशों के जरिए सभी क्षेत्रों में सार्थक द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना जारी रखेंगे. रूसी राष्ट्रपति ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक महत्व के ज्वलंत मुद्दों का हल करने में रचनात्मक साझेदारी जारी रखने की भी बात कही. उन्होंने कहा, ‘हम नई दिल्ली के साथ विशेष व रणनीतिक साझेदारी को काफी महत्व देते हैं.’ पुतिन ने कहा कि आर्थिक, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकी और सामाजिक क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों को सार्वभौम मान्यता मिली हैं. उन्होंने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय मामलों में एक अहम और रचनात्मक भूमिका निभा रहा है.’

'हम पर भरोसा कर सकता है भारत'

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’(पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘भारतीय लोगों को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) की बधाई. एक महीने पहले पेरिस में, मेरे मित्र नरेन्द्र मोदी और मैंने 2047 में भारत की स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक भारत-फ्रांसीसी महत्वाकांक्षाएं निर्धारित की थीं. भारत हमेशा एक भरोसेमंद दोस्त और साझेदार के रूप में फ्रांस पर भरोसा कर सकता है.’ उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी में यह पोस्ट करने के साथ ही पीएम मोदी की पिछले महीने की गई फ्रांस यात्रा का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें दोनों नेता एक दूसरे से मिलते नजर आ रहे हैं. इसका जवाब देते हुई पीएम मोदी ने कहा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों. मैं पेरिस की अपनी यात्रा को उत्साह से याद करता हूं और भारत-फ्रांस संबंधों को बढ़ावा देने के प्रति आपके जोश की सराहना करता हूं.’

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेन ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ जीवंत लोकतंत्र हैं. उन्होंने ‘एक्स’ पर शेयर अपनी पोस्ट में कहा, ‘हम दोनों ने तहे दिल से नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का समर्थन किया है और हम ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ लड़ाई में करीबी सहयोगी हैं. यूरोपीय संघ के लिए, भारत के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी मजबूत करना शीर्ष प्राथमिकता है.’

'वैश्विक मुद्दों से निपटने में हम भारत के साथ'

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) पर अमेरिका के लोगों की ओर से भारत के लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अमेरिका और भारत ने एक मजबूत संबंध बनाया है. यह संबंध एक खुले, समृद्ध, सुरक्षित व स्थिर विश्व के लिए दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने से और मजबूत हुआ है. ब्लिंकन ने कहा, ‘इस ऐतिहासिक दिन, हम अपनी साझेदारी को प्रदर्शित करते हैं, और हम भारत के लोगों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाते हैं, जो दोनों देशों द्वारा साथ मिलकर निर्मित किये जा रहे उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि हम अपने लोगों की शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सर्वाधिक ज्वलंत वैश्विक चुनौतियों से निपटने की अपनी साझा प्रतिबद्धता में आपके साथ खड़े हैं.

‘हमारे देश साथ-साथ समृद्ध हों’

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के लोग, इजराइल की ओर से मैं आपके स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) पर तहे दिल से शुभकामना देता हूं. हमारे राष्ट्र एक दूसरे के करीब बढ़ते रहें और एक साथ समृद्ध हों.’ इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग ने इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘हमारे देश साथ-साथ समृद्ध हों.’

'दोनों राष्ट्रों को करीब लाना मेरा लक्ष्य'

आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि आस्ट्रेलिया और भारत के बीच गर्मजोशी भरी दोस्ती हमारे लोगों के बीच गहरे जुड़ाव को प्रदर्शित करती है तथा उनका लक्ष्य दोनों राष्ट्रों को भविष्य में और करीब लाना है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘हम आस्ट्रेलियाई-भारतीय समुदायों की मजबूती के जरिए यह करेंगे.’ उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के अवसर पर आइए हम हमारी साझा लोकतांत्रिक धरोहर को साझा करें.

'भारत के साथ भाई जैसे संबंधों पर गर्व'

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने भारत को प्रगति के पथ पर और आगे ले जाने के लिए मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत (Independence Day 2023) ने विश्व को अपने लोगों की साधन संपन्नता प्रदर्शित की है, जिसका कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मॉरीशस हमारे बीच भाई जैसे संबंधों पर गर्व करता है.’ भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग ने कहा कि वह आज भारत की उल्लेखनीय यात्रा का जश्न मनाने में शामिल भारत के अपने दोस्तों के साथ हैं. 

नेपाल के पीएम ने भी भारत को दी बधाई

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने निरंतर शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत के मैत्रीपूर्ण लोगों (Independence Day 2023) को बधाई दीं. वहीं नेपाल में भारतीय दूतावास ने भारतीय सशस्त्र बलों के शहीद गोरखा सैनिकों की विधवाओं को सम्मानित किया और उन्हें उनके बकाये के 5.33 करोड़ नेपाली रुपये वितरित किए. स्वतंत्रता दिवस समारोह काठमांडू में भारतीय दूतावास परिसर में हुआ, जहां भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने भारत का राष्ट्रध्वज फहराया. 

(एजेंसी भाषा)

Trending news