जो बाइडेन की पत्‍नी ने ट्रंप की वाइफ को चाय पर बुलाया, चौंकाने वाला मिला जवाब
Advertisement
trendingNow12511276

जो बाइडेन की पत्‍नी ने ट्रंप की वाइफ को चाय पर बुलाया, चौंकाने वाला मिला जवाब

Jill Biden and Melania Trump: अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के बाद जाने वाली और व्‍हाइट हाउस में आने वाली फर्स्‍ट लेडी के बीच चाय पर औपचारिक परिचय की परंपरा रही है. 

जो बाइडेन की पत्‍नी ने ट्रंप की वाइफ को चाय पर बुलाया, चौंकाने वाला मिला जवाब

Melania Trump Vs Jill Biden: डोनाल्‍ड ट्रंप के अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव जीतने के बाद उनकी पत्‍नी मेलानिया ट्रंप को अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी ने व्‍हाइट हाउस में आमंत्रित किया. राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की पत्‍नी जिल ने मेलानिया को औपचारिक मुलाकात के लिए चाय का न्‍योता भेजा. लेकिन मेलानिया ने उस निमंत्रण को ठुकरा दिया. इसकी वजह बताई जा रही है कि मेलानिया, बाइडेन दंपति से नाराज हैं. दरअसल 2022 में उनके फ्लोरिडा स्थित आवास की एफबीआई ने तलाशी ली थी. कहा जा रहा है कि तब से ही वो इन लोगों से नाराज हैं. 

द न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट के मुताबिक मेलानिया ने जिल बाइडेन के साथ ऐसी किसी भी मुलाकात से इनकार कर दिया है. दरअसल अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के बाद जाने वाली और व्‍हाइट हाउस में आने वाली फर्स्‍ट लेडी के बीच चाय पर औपचारिक परिचय की परंपरा रही है. लिहाजा जिल बाइडेन ने उसका निर्वाह करते हुए मेलानिया ट्रंप को न्‍योता भेजा लेकिन मेलानिया ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया. द न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट का कहना है कि मेलानिया इस बात से नाराज हैं कि जिल के पति जो बाइडेन ने एफबीआई को उनके घर की तलाशी का आदेश दिया था. उस तलाशी में एफबीआई ने उनके अंडरवियर ड्राअर तक की तलाशी ली थी. इस बात से मेलानिया सबसे ज्‍यादा खफा हैं. 

गौरतलब है कि 2016 में राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की पत्‍नी मिशेल ने जब ऐसा निमंत्रण मेलानिया को दिया था तो वो चाय पर व्‍हाइट हाउस गई थीं. 2020 में हालांकि ट्रंप दंपति ने इस तरह की परंपरा का निर्वाह नहीं किया था. 

करोड़ों रुपये के हीरों की वजह से कतर के शाही खानदान में छिड़ी जंग, लंदन की अदालत तक पहुंच गई लड़ाई

 

ट्रंप के घर की तलाशी
2022 में एफबीआई ने ट्रंप के आवास की इस बात को लेकर तलाशी ली थी कि उनके राष्‍ट्रपति पद से हटने के बाद क्‍या वे क्‍लासीफाइड दस्‍तावेज अपने साथ ले गए. 2020 में राष्‍ट्रपति पद से हटने के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप पर इस तरह के आरोप लगे थे कि वो अपने साथ कई गोपनीय दस्‍तावेज ले गए हैं. बाकायदा इस बात की जांच की गई कि क्‍या ऐसा हुआ. इसलिए ही उनके आवास की तलाशी ली गई थी. इस साल जुलाई में हालांकि इस केस को अदालत में खारिज कर दिया गया.

पानी पीकर चीन को कोसने वाले शख्‍स को ट्रंप ने बना दिया एनएसए, अब उड़ेगी ड्रैगन की नींद

इस तलाशी को लेकर मेलानिया ने इससे पहले भी अपने गुस्‍से का इजहार किया है. इसी साल सितंबर में उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि तलाशी के नाम पर उनकी निजता का उल्‍लंघन किया गया है. उन्‍होंने कहा था कि तलाशी के बाद जब वो घर लौटीं तो उन्‍होंने देखा कि उनके और उनके बेटे बैरन के रूम की भी तलाशी ली गई है. पूरे कमरे को तहस-नहस कर दिया गया है. पूरे घर की ऐसी हालत कर दी गई थी जोकि कोई भी नहीं देखना चाहेगा.   

Trending news