Israeli PM Benjamin Netanyahu threat: ईरान ने इजरायल पर बड़ा मिसाइल अटैक किया है, जिसके बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान ने मिसाइल दागकर बहुत बड़ी गलती कर दी है और ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी.
Trending Photos
Benjamin Netanyahu Threat Iran: क्या गाजा की तरह ईरान का हाल होगा? क्या मिसाइलों और रॉकेटों से हुए हमलों के बाद इजरायल ईरान से बदला लेगा? ईरानी हमले के बाद आगे कुछ भी हो सकता है. इजरायल ने ईरान पर बड़े हमले की चेतावनी दे दी है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा है कि ईरान ने मिसाइल दागकर बहुत बड़ी गलती कर दी है और ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी. बता दें कि ईरान ने इजरायल पर बड़ा मिसाइल अटैक किया है और एक साथ 180 से ज्यादा मिसाइलें दागी है. इजरायल के कई शहर को मिसाइल हमले में निशाना बनाया गया है. इसके बाद मिडिल ईस्ट में फिर तनाव बढ़ गया है. इजरायल और ईरान के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए हैं.
जो भी हम पर हमला करेगा, हम उस पर अटैक करेंगे: नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने इजराइल पर ईरान के बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले को 'बड़ी गलती' बताया और कहा कि तेहरान को अपने काम के लिए परिणाम भुगतने होंगे. हमले के कुछ घंटों बाद नेतन्याहू ने कहा, 'ईरान ने आज रात बड़ी गलती की और इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.' चेतावनी देते हुए नेतन्याहू ने कहा, 'जो कोई भी हम पर हमला करेगा, हम उस पर अटैक करेंगे.'
इजरायल जवाब देगा तो दूसरा हमला करेंगे: आईआरजीसी
ईरानी सेना ने मंगलवार रात इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी. हमले में मुख्य रूप से 'सैन्य और सुरक्षा प्रतिष्ठानों' को निशाना बनाया गया. इसके साथ ही इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने धमकी दी है कि अगर इजरायल जवाब देता है, तो वह दूसरा हमला करेगा. इजरायली मीडिया ने बताया कि ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी. इजराइल रक्षा बलों (IDF) के अनुसार, इजरायली वायु रक्षा प्रणाली ने ईरान द्वारा दागी गई 180 बैलिस्टिक मिसाइलों में से एक बड़ी संख्या को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया.
These are our hypersonic systems, catch them if you can! pic.twitter.com/VrIZsNcW25
— Iran Military (@IRIran_Military) October 1, 2024
हानिया और नसरल्लाह की मौत का बदला?
तस्नीम समाचार एजेंसी ने बताया कि आईआरजीसी ने मिसाइल हमले को 'इजरायली सेना द्वारा हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया और आईआरजीसी कमांडर मेजर जनरल सैय्यद अब्बास निलफोरुशन की हत्या का बदला बताया. ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि इजरायल पर मिसाइल हमला पिछले सप्ताह हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या और इस साल की शुरुआत में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के जवाब में किया जा रहा है.
इजरायल पर हमले के बाद तेहरान में जश्न का माहौल
इजरायल पर ईरान के हमले के बाद ईरानी नागरिकों के बीच खुशी की लहर दौर गई है. कई शहरों में जमकर आतीशबाजी हुई. ईरान की राजधानी तेहरान में ईरानी जनता ने अपनी खुशी का इजहार किया और जमकर आतीशबाजी की. इसके साथ ही ईरानी नागरिकों ने जमकर नारेबाजी भी. इजरायल पर ईरानी हमले के बाद पूरे ईरान में ऐसा ही माहौल और ईरानी जनता जश्न में डूब गई है.
जहां भी, जब भी और जिस तरह से चाहें, जवाब देंगे: IDF
इजरायल पर ईरान के बड़े पैमाने पर हमले के बारे में इजरायल रक्षा बल (IDF) के प्रवक्ता डैनियल हैगरी ने कहा, 'ईरान का हमला एक गंभीर और खतरनाक है. इसके गंभीर परिणाम होंगे. , इजराइल सरकार के निर्देश के अनुसार, हम जहां भी, जब भी और जिस तरह से चाहें, जवाब देंगे.'
“Iran’s attack is a severe and dangerous escalation. There will be consequences…We will respond wherever, whenever and however we choose, in accordance with the directive of the government of Israel.”
Watch IDF Spokesperson RAdm. Daniel Hagari regarding Iran’s large-scale… pic.twitter.com/A8pyC7eawI
— Israel Defense Forces (@IDF) October 1, 2024
इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी
इज़रायल पर हमले के बीच भारत ने इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीयों को सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी है. इसके अलावा भारतीय दूतावास ने लोगों को शेल्टरों में खुद को सुरक्षित रखने को कहा है. बता दें कि इजरायल में करीब 28000 भारतीय नागरिक रहते हैं.
IMPORTANT ADVISORY FOR INDIAN NATIONALS IN ISRAEL
Link : https://t.co/OEsz3oUtBJ pic.twitter.com/llt83IwIZ0
— India in Israel (@indemtel) October 1, 2024
जरूरत पड़ी तो हमले और तेज होंगे: खामेनेई
ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने इजरायल पर हमले के बाद बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जरूरत पड़ी तो हमले और तेज होंगे. इसके साथ ही ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इजरायल पर ईरान के हमले का बचाव किया है और इजरायली प्रधानमंत्री को चेतावनी दी है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'ईरान ने 'वैध अधिकारों के साथ 'ईरान और क्षेत्र की शांति और सुरक्षा' के लिए 'निर्णायक' प्रतिक्रिया दी है, जो 'ईरान के हितों और नागरिकों की सुरक्षा' के लिए है.
अमेरिकी सेना ने सक्रिय रूप से किया इजरायल का समर्थन
ईरान के हमले के बाद अमेरिका ने इजरायल का समर्थन किया है और कहा है कि अमेरिकी सेना ने सक्रिय रूप से इजरायल का समर्थन किया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, 'आज, मेरे निर्देश पर संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना ने इजरायल की रक्षा में सक्रिय रूप से समर्थन किया और हम अभी भी इसके प्रभाव का आकलन कर रहे हैं. हमला विफल और अप्रभावी प्रतीत होता है. यह इजरायल की सैन्य क्षमता और अमेरिकी सेना का प्रमाण है. यह बेशर्मी से किए गए हमले का पूर्वानुमान लगाने और उससे बचाव करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल के बीच गहन योजना का भी प्रमाण है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल का पूर्ण समर्थन करता है. मैंने सुबह और दोपहर का कुछ हिस्सा अपनी पूरी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ सिचुएशन रूम में बिताया और इजरायलियों से परामर्श किया. राष्ट्रीय सुरक्षा टीम इजरायली अधिकारियों और उनके समकक्षों के साथ लगातार संपर्क में रही है.'
पहले नेतन्याहू ने की थी ईरान को आजादी दिलाने की बात
लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ एक्शन के बाद बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने ईरान के लोगों को अपना संदेश दिया था और एक वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि इजराइल उनके साथ खड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ईरान बहुत जल्द आजाद होगा. नेतन्याहू ने ईरान की जनता को संबोधित करते कहा थ, 'ईरान का शासन आपको दबा रहा है. ऐसा करके इस पूरे क्षेत्र को युद्ध की ओर धकेलने की कोशिश की जा रही है. ईरान के शासक का प्राथमिक उद्देश्य जनता का कल्याण नहीं, बल्कि लेबनान और गाजा में युद्ध में पैसा बर्बाद करना है. आप एक पल के लिए सोच कर देखिए कि अगर युद्ध में लगाए जा रहे पैसों का इस्तेमाल सामाजिक कल्याण के कार्यों में किया जाए, तो कितना बेहतर रहेगा.'
'ईरान में कोई जगह नहीं, जहां इजरायल नहीं पहुंच सकता'
इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था कि ईरान या मिडिल ईस्ट में ऐसा कोई स्थान नहीं है, जहां इजरायल नहीं पहुंच सकता है. नेतन्याहू ने कहा था, 'जो लोग इजरायल को निशाना बनाएंगे, उन्हें परिणाम भुगतने होंगे. ईरान या मध्य पूर्व में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां इजरायल का लंबा हाथ न पहुंचे. आज आप जानते ही हैं कि यह कितना सच है.'