Donald throws pens into crowd after signing executive orders: डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. तभी तो ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद अपनी उस पेन को भी फेंक दिया, जिससे उन्होंने ऊर्जा से लेकर आव्रजन तक के मामलों से संबंधित आदेशों और निर्देशों पर हस्ताक्षर किए थे. जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो और समझें पूरा मामला.
Trending Photos
Donald throws pens after orders: पूरी दुनिया में अपने खास तेवर के लिए मशहूर ट्रंप की एक हरकत ने उन्हें फिर चर्चा में ला दिया है. ट्रंप जो अब संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के बन गए हैं, उन्होंने शपथ ग्रहण में कुछ ऐसा किया जो खूब वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला. डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के दौरान जिन पेन से कई सारे आदेशों पर साइन किया था, उसे भीड़ की तरफ फेंक दिया. कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने अपनी एक नहीं कई सारी कलम (पेन) को प्रशंसकों और समर्थकों की भीड़ की तरफ फेंका.
सबसे पहले देखें वीडियो:-
#WATCH | Washington, DC: US President #DonaldTrump flings his pens into the crowd after signing Executive Orders, at Capitol One Arena. People seen clicking selfies with the pens.
(Source: US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/XU4Xk3DHHC
— ANI (@ANI) January 21, 2025
ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह बना खास
डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में खास और ऐतिहासिक रहा. संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के कुछ समय बाद ही उन्होंने वाशिंगटन के कैपिटल वन एशिया में अपने पहले कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किया. इसके बाद ट्रंप जो किया, उससे उनके समर्थकों और प्रशसंकों की भीड़ खुशी से झूम उठी. भीड़ जोर-जोर से जयकारे लगाने लगी. लोग पेन लेने के लिए दौड़ने लगे. कुछ लोग पेन के साथ सेल्फी भी लेते देखे गए.
डेस्क पर जाकर किया साइन
ट्रंप ने एक लंबा भाषण दिया, जिसके ट्रंप मंच पर एक छोटी सी डेस्क पर जाकर बैठ गए. इसके बाद उन्होंने कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें नए संघीय नियम और नियुक्ति तथा बिडेन प्रशासन के निर्देशों को वापस लेना शामिल था. इसके अलावा उन्होंने पेरिस जलवायु समझौते से हटने के निर्देश पर भी हस्ताक्षर किए. ये सारी हस्ताक्षर फेंकी गई पेन से किया था.
ट्रंप के पेन को पाने के लिए समर्थकों में मची होड़
कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पेन को सामने समर्थकों की भीड़ में फेंक दिया. उन्होंने सबसे पहले लकड़ी की ट्रे पर रखे पेन को देखा, उनमें से पेन को उठाया और भीड़ की ओर फेंक दिया. इसके बाद उन्होंने कई पेन भीड़ की ओर फेंके. राष्ट्रपति के पेन पाने के लिए समर्थक उत्साहित नजर आ जाए.
अमेरिका के बने 47वें राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी बधाई
बता दें कि अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने उनको बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने पोस्ट में लिखा, "मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं. आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!"
ब्रिटेन के पीएम ने दी बधाई
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "ब्रिटेन की ओर से, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में उनके शपथ ग्रहण पर हार्दिक बधाई देता हूं. ब्रिटेन और अमेरिका के बीच विशेष संबंध आने वाले वर्षों में भी फलते-फूलते रहेंगे."
ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने भी दी बधाई
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा, "डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई. अमेरिका ऑस्ट्रेलिया का बहुत अच्छा मित्र है. हमारा गठबंधन पहले कभी इतना मजबूत नहीं रहा. मैं आपके साथ मिलकर आगे आने वाले अवसरों और चुनौतियों पर काम करने के लिए उत्सुक हूं." यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी. इनपुट आईएएनएस से भी