Manipur News: मणिपुर से जदयू के इकलौते विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर ने आज दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा समेत पार्टी के कई सीनियर नेताओं से मुलाकात की. ये मुलाकात मणिपुर प्रदेश अध्यक्ष के बिरेन सिंह के बीजेपी से समर्थन वापस लेने के बाद हुई है. MLA नासिर ने कहा कि मणिपुर में बीजेपी सरकार को उनका समर्थन जारी रहेगा.
Trending Photos
Manipur News: मणिपुर से जदयू के एकमात्र MLA मोहम्मद अब्दुल नासिर ने आज दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने साफ किया कि वह पूरी तरह से पार्टी के साथ हैं और मणिपुर में बीजेपी सरकार को उनका समर्थन जारी रहेगा. उन्होंने कल पार्टी अध्यक्ष की तरफ से लिखी गई गवर्नर को चिट्ठी पर अपना एतराज भी जताया और अपनी सहमति होने से इनकार किया.
पार्टी महासचिव आफाक अहमद की तरफ से पदमुक्त किए गए मणिपुर प्रदेश अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है और दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए.
मणिपुर के जदयू विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर जी आज मणिपुर से दिल्ली आकर शाम में मुझसे मिले और जदयू तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।#Manipur #JDU @Jduonline pic.twitter.com/Fk7rW3oZ2t
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) January 23, 2025
जानिए पूरा मामला
दरअसल, केंद्र में NDA के सबसे अहम घटक दलों में से बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) मणिपुर में भी सरकार के साथ है. लेकिन बुधवार ( 22 जनवरी ) को मणिपुर इकाई के अध्यक्ष ने एन बीरेन सिंह की अगुआई वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार से औपचारिक रूप से अपना समर्थन वापस ले लिया था.
मणिपुर जेडीयू अध्यक्ष क्षेत्रीमयुम बीरेन सिंह ने एक लेटर जारी कर आधिकारिक तौर पर जेडी(यू) से समर्थन वापस लेने की घोषणा की थी. मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह को संबोधित पत्र में कहा गया था कि उनके एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर को अब सदन में विपक्ष में बैठाया जाएगा.
के बीरेन सिंह पर कार्रवाई
हालांकि, इसके कुछ ही घंटे बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के. सिंह के खिलाफ एक्शन लिया और कारण बताओ नोटिस जारी किया. जेडीयू ने कहा कि सिंह ने केंद्रीय नेतृत्व से बिना सलाह-मशविरा किए ये फैसला लिया था. इसलिए, पार्टी अधिकारी ने उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की. जेडीयू ने साफ किया कि वह मणिपुर में भी एनडीए के साथ है और बिरने सरकार का समर्थन जारी रखेगी.