एक घंटे में 4800 किलोमीटर! 4500 KG वजन लाद अंतरिक्ष के पास उड़ेगा, चीन ने बना लिया 'सुपरसोनिक' प्लेन
Advertisement
trendingNow12612265

एक घंटे में 4800 किलोमीटर! 4500 KG वजन लाद अंतरिक्ष के पास उड़ेगा, चीन ने बना लिया 'सुपरसोनिक' प्लेन

China Supersonic Spaceplane: चीनी कंपनी Space Transportation ने सुपरसोनिक स्पेसप्लेन 'Cuantianhou' या 'Flying Monkey' का प्रोटोटाइप दुनिया के सामने रखा है.

एक घंटे में 4800 किलोमीटर! 4500 KG वजन लाद अंतरिक्ष के पास उड़ेगा, चीन ने बना लिया 'सुपरसोनिक' प्लेन

China Supersonic Plane: चीन की निजी कंपनियां तकनीक और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुकी हैं. बड़े रॉकेट्स हों या एडवांस्ड सैटेलाइट्स या फिर ताकतवर ड्रोन्स, चीनी कंपनियों ने इन्हें बनाने में महारत हासिल कर ली है. एक कंपनी तो चार कदम आगे निकलने की तैयारी है. बीजिंग की Lingkong Tianxing Technology (Space Transportation) ने एक सुपरफास्ट सब-ऑर्बिटल एयरलाइनर का प्रोटोटाइप पेश किया है. कंपनी का दावा है कि उनका यह सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट - Cuantianhou (Soaring Monkey) लंबी दूरी की यात्राओं को बेहद छोटा कर देगा.

Mach-4 स्पीड से उड़ेगा यह विमान!

कंपनी के मुताबिक, यह विमान Concorde से दोगुनी स्पीड यानी Mach-4 (4752 किलोमीटर प्रति घंटा) से उड़ान भर सकता है. यह विमान नजदीकी अंतरिक्ष में ऑपरेट कर सकता है, यानी पृथ्‍वी की सतह से 20-100 किलोमीटर ऊपर की रेंज में. Cuantianhou पर 4,500 किलोग्राम वजन भी लादा जा सकता है जो इसे पैसेंजर और कार्गो, दोनों तरह इस्तेमाल किए जाने लायक बनाता है. इसकी पहली टेस्ट फ्लाइट 2026 में प्रस्तावित है.

साइंस का चमत्कार! पैरालिसिस के मरीज ने दिमाग में लगी चिप से ड्रोन उड़ाकर दिखाया, देखें वीडियो

Cuantianhou क्यों इतना खास है?

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने Cuantianhou के प्रोटोटाइप को सोमवार को चेंगदू में सबके सामने पेश किया. मुख्य इंजीनियर डेंग फैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि Cuantianhou का प्रोटोटाइप 7 मीटर लंबा और 1.5 मीट्रिक टन वजनी होगा. इसका एयरोडायनैमिक डिजाइन एयर ड्रैग को कम करता है और फ्लाइट इफिशिएंसी को बढ़ाता है.

डेंग ने कहा कि यह विमान मैक 4.2 (लगभग 5,000 किलोमीटर प्रति घंटे) की गति तक उड़ान भर सकता है. यह एक सामान्य जेटलाइनर की तुलना में लगभग पांच गुना तेज है. Cuantianhou को एक कैरियर रॉकेट के जरिए लगभग 20 किलोमीटर की ऊंचाई तक ले जाया जाएगा, जहां से यह खुद उड़ान जारी रखेगा. इसका अधिकतर सफर 'नियर स्पेस' (20-100 किलोमीटर की ऊंचाई) में होगा.

ब्रह्मांड में अरबों-खरबों की तादाद में ब्लैक होल 'छिपे हुए' हैं! सैकड़ों की खोज के बाद NASA का दावा

यह विमान एक एडवांस्ट रैमरोटर डेटोनेशन इंजन से चलेगा. यह एक रोटरी डेटोनेशन इंजन, रोटर कंप्रेसर और रैमजेट तकनीक का कॉम्बिनेशन है. इस इंजन को Jindou-400S कहा जाता है और इसका वजन 100 किलोग्राम होगा. यह कम से कम 4,000 न्यूटन का थ्रस्ट पैदा करेगा.

सस्ते में चांद पर पहुंचने का चीन ने निकाला जुगाड़, अब कम खर्चे में अंतरिक्ष घूमेगा ड्रैगन

सुपरसोनिक फ्लाइट्स की वापसी?

डेंग ने बताया कि इस सुपरसोनिक विमान की तेज गति के बावजूद यात्री एक्सीलेरेशन के प्रभावों से पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे. चीनी कंपनी की कोशिश सुपरसोनिक यात्रा को फिर से जिंदा करने की है. इससे पहले, Concorde सुपरसोनिक विमान ने 1969 में पहली बार उड़ान भरी थी.

1976 में Concorde कमर्शियल यूज होने लगा लेकिन यह विमान अपनी तेज आवाज, ऊंची टिकट कीमतों, और पर्यावरण पर असर के चलते लंबे समय तक चल नहीं सका.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news