Niranjan Patnaik: भुवनेश्वर में रहने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री निरंजन पटनायक के घर पर लाखों की चोरी हो गई. दावा किया जा रहा है कि उनके घर की दूसरी मंजिल से लगभग 50 लाख रुपये के गहने और कैश लेकर चोर फरार हो गए.
Trending Photos
Niranjan Patnaik: रविवार सुबह भुवनेश्वर के नयापल्ली इलाके में पूर्व मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता निरंजन पटनायक के घर से 50 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी, सोने के गहने और कीमती सामान चोरी हो गए. पत्रकारों से बात करते हुए पटनायक ने कहा कि चोरी दूसरी मंजिल पर हुई, जबकि वह और उनकी पत्नी पहली मंजिल पर सो रहे थे. उन्होंने कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर निजी सुरक्षाकर्मी तैनात थे और उस समय घर में कोई और नहीं था.
पटनायक ने कहा,'चोर दूसरी मंजिल पर घुसा, जहां मेरा बड़ा बेटा और उसका परिवार रहता है. हालांकि वे उस समय घर पर नहीं थे.' सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला है कि आदमी रात करीब 2:40 बजे घर में घुसा. वह दूसरी मंजिल पर गया, एक बेडरूम में घुसा और लॉकर में रखे सोने के गहने और नकदी चुरा ली. पटनायक ने कहा,'यह अच्छी बात थी कि उस समय दूसरी मंजिल पर कोई नहीं था. नहीं तो चीजें और भी बदतर हो सकती थीं.'
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए शहर भर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद यह डकैती हुई. उन्होंने कहा,'नयापल्ली इलाके में कई प्रमुख हस्तियां रहती हैं. अगर यहां इस तरह की डकैती हो सकती है तो यह राज्य के अन्य हिस्सों में आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा करती है.' मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पटनायक से फोन पर बात की और घटना में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
लिखित शिकायत की बुनियाद पर नयापल्ली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता के मुताबिक चोर ने घर से 50 लाख रुपये के सोने के गहने और 2.50 लाख रुपये नकद चुरा लिए. घटनास्थल का दौरा करने के बाद भुवनेश्वर-कटक के पुलिस कमिश्नर एस देव दत्ता सिंह ने कहा,'हमने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.'
कटक के डीसीपी जगमोहन मीना और भुवनेश्वर के डीसीपी पिनाक मिश्रा ने भी पटनायक के घर का दौरा किया और जांच की. मिश्रा ने कहा,'हमने मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है. चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'