Mexico-US Row: डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद से ही ताबड़तोड़ एक्शन ले रहे हैं. उन्होंने पद संभालते ही अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने से लेकर साउथ अमेरिकी सीमा पर इमरजेंसी लगाने तक के फैसले लिए हैं, जिन पर विवाद जारी है. ट्रंप के इस आदेश के बाद मेक्सिको में हजारों प्रवासी फंस गए हैं.
संयुक्त राज्य अमेरिका से 'अवैध विदेशियों' को हटाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसले के बाद हजारों प्रवासी मेक्सिको में फंस गए हैं.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा आदेश जारी करने के बाद अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर माइग्रेंट्स को रोक दिया गया है, जिससे दक्षिणी क्षेत्रों से लेकर रियो ग्रांडे तक, पूरे मेक्सिको में शिविरों, आश्रयों और अलग-अलग जगहों पर हजारों प्रवासी फंसे हुए हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मेक्सिको ने गुरुवार को अमेरिका के एक डिपोर्टेशन फ्लाइट को उतरने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था. ऊपर तस्वीर में देख सकते हैं कोलंबियाई प्रवासी मेक्सिको के स्यूदाद जुआरेज़ में पासो डेल नॉर्ट इंटरनेशनल सीमा पर शरण मांग रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप की कार्रवाई ने सोमवार को कोलंबिया और अमेरिका को पूरी तरह से टैरिफ युद्ध के करीब ला दिया. हालांकि, डिपोर्टेशन फ्लाइट को उतरने की इजाजत देने से इनकार करने के बाद कोलंबियाई प्रेसिडेंट ट्रंप की धमकियों आगे झुक गए.
चार साल के अंतराल के बाद दूसरी बार सत्ता में लौटे ट्रंप ने सीमा सुरक्षा को मजबूत करने, बड़े पैमाने पर निर्वासन और छापे मारने के आदेश दिए हैं. जिसपर ट्रंप प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शरण प्रणाली को बंद कर दिया है. जिसकी वजह से वेनेजुएला, ग्वाटेमाला और अन्य देशों के हजारों प्रवासी मैक्सिको में फंसे हुए हैं.
सैकड़ों की संख्यां में प्रवासी मेक्सिको सीमा से काफी दूर शहरों में डेरा डाले हुए हैं. वहीं, अमेरिका द्वारा संचालित एक मोबाइल ऐप शरणार्थियों को सुरक्षित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
मेक्सिको सिटी में प्रवासी तंबू और खुले आसमान के नीचे सड़कों पर सोने को मजबूर हैं. ये तस्वीर 26 जनवरी की है, जिसमें मेक्सिको में प्रवासियों का एक कारवां में अमेरिका के साथ उत्तरी सीमा की तरफ जा रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़