Budhaditya Rajyog 2025: वैदिक ज्योतिष पर ध्यान दें तो सूर्यदेव और बुध ग्रह की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण करता है. इसी तरह का राजयोग फरवरी महीने की शुरुआत में बन रहा है जिससे तीन राशियों के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. आइए जानें वे तीन राशियां कौन-कौन सी हैं.
ग्रहों के गोचर से बनने वाले शुभ योग और राजयोग का राशियों के जातकों पर व्यापक प्रभाव पड़ता है. इसी तरह फरवरी महीने की शुरुआत में सूर्य व बुध की युति होने जा रही है. यह युति कुंभ राशि में होने वाली है.
ध्यान दें कि सूर्य और बुध की मित्रता के भाव के कारण यह दोनों ग्रह आपस में युति कर एक शुभ राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. इस राजयोग का नाम है बुधादित्य राजयोग जिसके प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है.
सूर्य और बुध की युति का असर तीन राशियां पर विशेष रूप से पड़ने वाला है. इस राजयोग से तीन राशियों के जातकों के करियर से लेकर कारोबार में असीम तरक्की देखने को मिल सकती है. इन राशियों का भाग्योदय होने से लगभग हर क्षेत्र में जातक को लाभ ही लाभ होने की संभावना बनी रह सकती है. आइए जानें ये तीन राशियां कौन-कौन सी हैं.
मेष राशि के जातकों के लिए बुधादित्य राजयोग अति शुभ साबित हो सकता है. यह योग जातक की आय में जबरदस्त वृद्धि ला सकता है. आय के नए-नए रास्ते खुल सकते हैं. रुका हुआ पैसा मिल सकता है.
मेष राशि के जातक को व्यापार में बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. ऑफिस में जातक की मेहनत का पूरा फल मिलने वाला है. नई नौकरी के मौके हाथ लग सकते हैं. इस दौरान व्यापारी जातक को बड़ी डील हाल लग सकती है. निकट भविष्य में बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है.
सूर्य और बुध की इस युति से मिथुन राशि के जातकों का अनुकूल समय शुरू हो सकता है. यह युति के दौरान जातक को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इस अवधि में जातक देश-विदेश की यात्रा कर पाएंगे. इस दौरान पूजा-पाठ करने से मन शांत रहने वाला है.
मिथुन राशि के जातक कारोबार में अच्छा लाभ कमा पाएंगे. जातक के आत्मविश्वास में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो सकती है. व्यवसायियों को विशेष आर्थिक लाभ होने की संभावना है. फिजूलखर्ची में कमी और नए काम की शुरुआत होने की संभावना है. नई नौकरी मिल सकती है. विदेश से काम मिल सकता है.
कुंभ राशि के जातक को सूर्य और बुध की युति से विशेष लाभ होने वाला है. जातकों का समय अनुकूल होने वाला है. इस दौरान जातक का समाज में मान बढ़ेगा. नए लोगों के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे जिसका लाभ भविष्य में हो सकता है. नौकरी के क्षेत्र में शुभ परिणाम और कार्यक्षेत्र में मेहनत का फल मिल सकता है.
कुंभ राशि के विवाहित जातकों को जीवनसाथी का पूरा साथ मिल सकता है. अविवाहितों का प्रेम संबंध एक कदम आगे बढ़ सकता है. अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज समय अच्छा होगा. मानसिक शांति से दिन अच्छा गुजर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़