अरे ये क्या...बांग्लादेश के इस पुजारी ने हिंदू समुदाय को लेकर कह दी एकदम उल्टी बात
Advertisement
trendingNow12551765

अरे ये क्या...बांग्लादेश के इस पुजारी ने हिंदू समुदाय को लेकर कह दी एकदम उल्टी बात

एक तरफ जहां बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं सुर्खियों में हैं वहीं दूसरी तरफ एक बांगालादेशी हिंदू पुजारी ने कुछ ऐसा कह दिया कि हिंदू समुदाय के लोग भड़क गए. हाल ही में प्रधानमंत्री यूनुस ने एक मीटिंग की थी, जिसमें हिंदू पुजारी ने अल्पसंख्यकों को लेकर बड़ी कह दी है. 

अरे ये क्या...बांग्लादेश के इस पुजारी ने हिंदू समुदाय को लेकर कह दी एकदम उल्टी बात

Bangladeshi Hindus: एक तरफ जहां बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म और मंदिरों को तोड़ने की खबरें अंतरराष्ट्रीय स्तर सुर्खियों बंटोर रही हैं वहीं दूसरी तरफ एक बांग्लादेशी हिंदू पुजारी ने 'रामायण के विभीषण' वाला काम किया है. जिससे ना सिर्फ बांग्लादेशी हिंदुओं में गुस्सा पनप गया, बल्कि भारत के हिंदू भी भड़क गए हैं. यह खबर सामने आते ही इस हिंदू पुजारी के खिलाफ जांच करने और बांग्लादेश की यूनुस सरकार की सच्चाई सामने लाने की मांग उठने लगी है. 

'हिंदुओं पर नहीं हो रहा कोई जुल्म'

एक तरफ जहां बांग्लादेशी हिंदू अपना अस्तित्व बचाने की जद्दोहद बचाने की कोशिशों में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ रमना हरिचंद मंदिर के सहायक सचिव अविनाश मित्रा के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया. दरअसल बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में धार्मिक नेताओं के साथ एक मीटिंग की. हालांकि इस मीटिंग का हिंदू समुदाय के एक बड़े हिस्से ने बहिष्कार किया लेकिन हरिचंद मंदिर के सहायक सचिव अविनाश मित्रा ने हिस्सा लिया और मीटिंग में जाकर कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर कोई जुल्म नहीं हो रहा.

'बांग्लादेश में सुरक्षित हैं अल्पसंख्यक'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि अविनाश मित्रा ने कथित तौर पर यह कहा है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक पूरी तरह महफूज हैं और उनके खिलाफ हिंसा या अत्याचार नहीं हो रहा. अविनाश पात्री के इस बयान के बाद बांग्लादेशी मीडिया तहलका मचा दिया और हिंदू समुदाय का कहना है कि ऐसे बयान उनके जिद्दोजहद को कमजोर बना देंगे. उनका आरोप है कि अविनाश मित्रा प्रधानमंत्री यूनुस के करीबी बनने की कोशिश में लगे हुए हैं, यही कारण है वो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. 

'5 करोड़ चुराने वाला बाबा'

अविनाश मित्रा को लेकर खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर तरह-तरह के दावे किए जाने लगे. वॉइस ऑफ बांग्लादेशी हिंदू नाम के X हेंडल से एक खबर के साथ यूनुस और अविनाश मित्रा की तस्वीर शेयर की है. साथ ही कैप्शन में लिखा,'बड़ा घोटाला उजागर हुआ. डा. यूनुस ने ढाका में हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक धोखेबाज 'बाबा' को चुना है. बांग्लादेशी मीडिया ने उसके चरित्र को उजागर कर दिया है. वह विभिन्न क्षेत्रों में हिंदुओं से 5 करोड़ रुपये चुराता है और खुद को बचाने के लिए हिंदू धार्मिक नेता के रूप में रहता है.'

Trending news