Tamarind for Skin Lightening: बेजान त्वचा में नई जान भर देती है इमली, ऐसे इस्तेमाल करके पाएं Dia Mirza जैसी गोरी रंगत
Advertisement

Tamarind for Skin Lightening: बेजान त्वचा में नई जान भर देती है इमली, ऐसे इस्तेमाल करके पाएं Dia Mirza जैसी गोरी रंगत

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए इमली फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं. इमली फेस पैक के उपयोग से आप झुर्रियां, फाइन-लाइंस और दाग-धब्बे जैसे समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

Tamarind for Skin Lightening: बेजान त्वचा में नई जान भर देती है इमली, ऐसे इस्तेमाल करके पाएं Dia Mirza जैसी गोरी रंगत

How To Make Tamarind Face Mask: इमली स्वाद में खट्टी-मीठी होती है इसलिए इसका नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आने लगता है. इमली को खाने में खट्टापन और स्वाद बढ़ाने के उपयोग किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इमली की मदद से एक हेल्दी और गोरी स्किन पा सकते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए इमली फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं.

इमली फेस पैक के उपयोग से आप झुर्रियां, फाइन-लाइंस और दाग-धब्बे जैसे समस्याओं को दूर कर सकते हैं. वहीं इमली में हाइडॉक्सी एसिड और विटामिन सी जैसे एजेंट भी मौजूद होते हैं जोकि डेड स्किन को हटाकर त्वचा को लाइटन करने में मदद करते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Tamarind Face Mask) इमली फेस पैक बनाने की विधि....

इमली फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री-

2 चम्मच इमली का गूदा 
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी 
1 चम्मच एलोवेरा जेल 

इमली फेस पैक कैसे बनाएं? (How To Make Tamarind Face Mask) 

इमली फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें 2 से 3 चम्मच पानी में इमली के गूदे को डालकर घोल लें.
इसके बाद आप इसके पानी को अच्छी तरह से छानकर एक छोटे बाउल में डालें. 
फिर आप इस पानी में मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका इमली फेस पैक (How To Make Tamarind Face Mask) बनकर तैयार हो चुका है.

इमली फेस पैक कैसे इस्तेमाल करें? (How To Apply Tamarind Face Mask) 

इमली फेस पैक को लगाने के लिए आप पहले फेस वॉश कर लें.
फिर आप चेहरे को पौंछकर इमली का फेस पैक को अच्छी तरह से अप्लाई करें.
इसके बाद आप इस पैक को फेस पर करीब 10 से 15 मिनट तक लगाकर सुखाएं.
फिर आप चेहरे को साधारण पानी से धोकर साफ कर लें.
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप इसको सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news