LIVE: मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता नहीं... अपने पहले पॉडकास्ट में PM मोदी ने कहा
Advertisement
trendingNow12593677

LIVE: मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता नहीं... अपने पहले पॉडकास्ट में PM मोदी ने कहा

Breaking News in Hindi Live: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

LIVE: मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता नहीं... अपने पहले पॉडकास्ट में PM मोदी ने कहा
LIVE Blog

Aaj Ki Taza Khabar (09 Jan 2025) LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में कहा है कि वे भी मनुष्य हैं, कोई देवता नहीं. कारोबारी नितिन कामथ के साथ बातचीत में PM मोदी ने कहा कि 'जब मुख्‍यमंत्री बना तो मेरा एक भाषण था... सहज रूप से मैंने कहा कि गलतियां होती रहती हैं... मुझसे भी होती हैं, मैं भी मनुष्य हूं... मैं कोई देवता थोड़े ही हूं...' विपक्षी दलों ने लगातार मोदी को 'नॉन-बायोलॉजिकल' पीएम बताकर तंज कसे हैं.

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए एक बार फिर ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने इसकी घोषणा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. इस समय राजधानी का औसत एक्यूआई 377 तक पहुंच गया है. मुख्य रूप से निर्माण कार्यों को रोकने, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर नियंत्रण रखने समेत कई अन्य उपायों के बारे में बात की गई है.

Breaking News in Hindi LIVE : 09 January 2025

09 January 2025
21:57 PM

केजरीवाल ने हद कर दी: यूपी के मंत्री

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल, आप कब तक उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को गाली देते रहेंगे? आज तो आपने हद ही कर दी. आप कह रहे हैं कि पूर्वांचल के लोग वोटर नहीं हैं...उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगों ने दिल्ली के निर्माण में अपनी मेहनत लगाई है... आपको अपने शब्द वापस लेने चाहिए और पूर्वांचल के लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए. आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए वे इतना बौखला गए कि उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को गाली देना शुरू कर दिया है. यह बहुत दुखद है, मैं उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों से कहना चाहता हूं कि आगामी चुनाव में अरविंद केजरीवाल को मुंहतोड़ जवाब दें...'

20:18 PM

छत्तीसगढ़: मुंगेली के प्लांट में 5-6 मजदूर फंसे

रायपुर, छत्तीसगढ़: मुंगेली में स्मेल्टिंग प्लांट में चिमनी, साइलो का हिस्सा ढहने की  घटना पर छत्तीसगढ़ के मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा, '...हमारे पास अभी पूरा डेटा नहीं है लेकिन हमें 5-6 मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिली है' जिला प्रशासन की टीम, पुलिस और श्रम विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है' निश्चित रूप से जो भी कमियां पाई जाएंगी, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी...'

19:44 PM

म्यांमार में गांव पर सेना का हमला

म्यांमार में हथियारबंद अल्पसंख्यक जातीय समूह के नियंत्रण वाले एक गांव पर सेना के हवाई हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य घायल हो गए. जातीय समूह और एक स्थानीय परमार्थ संस्था के पदाधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पदाधिकारियों ने दावा किया कि हवाई हमले से लगी आग में सैकड़ों घर जलकर खाक हो गए. उन्होंने बताया कि हमला बुधवार को रामरी द्वीप पर क्यौक नी माव गांव में हुआ, जो पश्चिमी रखाइन प्रांत में अल्पसंख्यक जातीय समूह ‘अराकान सेना’ के नियंत्रण वाला क्षेत्र है. हालांकि, सेना ने इलाके में किसी हमले की पुष्टि नहीं की है. (भाषा)

19:34 PM

लेबनान की संसद ने सैन्य कमांडर औन को राष्ट्रपति चुना

लेबनान की संसद ने बृहस्पतिवार को देश के सैन्य कमांडर जोसेफ औन को राष्ट्राध्यक्ष के रूप में चुनने के लिए मतदान किया. इससे दो वर्ष से रिक्त इस पद पर उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया. यह सत्र पूर्व राष्ट्रपति मिशेल औन का उत्तराधिकारी चुनने के लिए विधायिका का 13वां प्रयास था, जिनका कार्यकाल अक्टूबर 2022 में समाप्त हो गया था. मिशेल औन का सैन्य कमांडर जोसेफ से कोई संबंध नहीं है.

19:22 PM

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी बरामद किए. एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 229वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम जब बारूदी सुरंग हटाने की ड्यूटी पर थी तब अवापल्ली थाना क्षेत्र में मुरदंडा कच्ची सड़क से आईईडी बरामद किए गए. उन्होंने कहा, 'मार्ग पर बारूदी सुरंगों को हटाने के दौरान सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने कच्चे रास्ते के नीचे बीयर की बोतलों में भरे दो आईईडी देखे. विस्फोटकों को नष्ट कर दिया गया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई.'

18:06 PM

यूपी-बिहार के लोग 'फर्जी' नहीं: मनोज तिवारी

भाजपा सांसद और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के अरविंद केजरीवाल को जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'ऐसे कई उदाहरण हैं जो दिखाते हैं कि आप और अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों से कितनी नफरत करते हैं. आज एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने यूपी और बिहार के लोगों को 'फर्जी' कहा. उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार के लोग दिल्ली में आकर फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवा रहे हैं. यह वही अरविंद केजरीवाल और आप है जिसने यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों से झूठ बोला और उन्हें कोरोना के दौरान मरने के लिए आनंद विहार भेज दिया. उन्हें मौत के मुंह में धकेल दिया. जब लोगों को घर में सुरक्षित रखना था, तो उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार के लोग 500 रुपये के टिकट पर यहां आते हैं और 5 लाख रुपये का इलाज कराकर चले जाते हैं. हमें यह नहीं भूलना चाहिए... अरविंद केजरीवाल, सावधान रहें. आप 'फर्जी' हो सकते हैं, झूठे वादे कर सकते हैं... लेकिन यूपी और बिहार के लोग झूठी सोच नहीं रखते... यूपी और बिहार के लोगों ने अपनी मेहनत से अपना नाम बनाया है और यहां रहने वालों के लिए वोटर कार्ड होना जरूरी है. 2022 के चुनाव में आप ने साजिश करके करीब 7.5 लाख लोगों के नाम कटवा दिए. इसमें उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग भी शामिल हैं...'

18:05 PM

छत्तीसगढ़: निर्माणाधीन प्लांट में हादसा, 30 से अधिक मजदूर दबे

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सरगांव थाना इलाके के रामबोड़ में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां चिमनी गिरने से 30 से ज्यादा मजदूर मलबे में दब गए. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब स्पंज आयरन फैक्ट्री का एक्सटेंशन वर्क चल रहा था.
स्थानीय लोगों के अनुसार चिमनी का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा था. इसी दौरान अचानक चिमनी नीचे गिर गई और वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए. इस हादसे में 30 से अधिक लोग दबने की आशंका जताई जा रही है. कई मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. कई मजदूरों की मौत की भी आशंका जताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए राहत व बचाव का कार्य जारी है.

17:21 PM

PM मोदी ने किया 'जीनोम इंडिया डेटा' का विमोचन

दिल्ली: वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'जीनोमिक्स डेटा कॉन्क्लेव' में 'जीनोम इंडिया डेटा' के विमोचन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज भारत ने रिसर्च की दुनिया में बहुत ही ऐतिहासिक कदम उठाया है. 5 साल पहले जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट को स्वीकृत किया गया था. कोविड की चुनौतियों के बावजूद हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत मेहनत से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है. देश को 20 से ज्यादा अनुसंधान संस्थानों ने इस रिसर्च में अहम भूमिका निभाई है.'

16:28 PM

'परीक्षा पे चर्चा' के लिए अब तक रिकॉर्ड 2.79 करोड़ रजिस्ट्रेशन

शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण के लिए अब तक रिकॉर्ड संख्या में 2.79 करोड़ से अधिक पंजीकरण कराये जा चुके हैं. परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों से बातचीत करते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान मोदी परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को होने वाले तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी देते हैं. पिछले महीने शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया 14 जनवरी को समाप्त होगी. (भाषा)

16:26 PM

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन हिंदू युवकों का अपहरण

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अपराधियों ने तीन हिंदुओं का अपहरण कर लिया है. अपराधियों ने पुलिस से मांग की है कि वह उनके साथियों को छोड़ दे अन्यथा वे अपहृत लोगों की हत्या कर देंगे. पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग क्षेत्र में अपहरण की यह घटना घटी.

15:57 PM

काशी विश्वनाथ के गर्भ गृह में गिरी महिला

उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के मंदिर में रोज हजारों-लाखों की तादाद में लोग दर्शन करने आते हैं. आज करीब 11 बजे बाबा के स्‍पर्श दर्शन के चक्‍कर में महिला गर्भ गृह में गिर गई. जिसे वहां मौजूद लोगों ने उठाया. अव्यवस्था का माहौल दिखा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

15:47 PM

कुलगाम में संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा कि यह गिरफ्तारी बुधवार को कुलगाम के कैमोह इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान की गई. चिनार कोर ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, 'तलाशी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक एके राइफल, 4 मैगजीन, दो हथगोले और अन्य सामग्री बरामद की गई है.' उसने कहा कि पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है. (भाषा)

15:46 PM

महाराष्ट्र: पांच सौ रुपये को लेकर छोटे भाई की जान ली

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 500 रुपये को लेकर कहासुनी होने के बाद 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को कल्याण में यह घटना होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाजारपेठ थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब नसीम खान (27) ने उससे पूछे बगैर ही उसकी जेब से 500 रुपये निकाल लेने को लेकर अपने बड़े भाई सलीम शमीर खान (32) से जवाब तलब किया तब सलीम उससे कहासुनी करने लगा. अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच कहासुनी तीखी हो चली और आरोपी सलीम ने कथित रूप से चाकू से वार कर अपने छोटे भाई की जान ले ली. सलीम उस समय नशे की हालत में था. पुलिस के अनुसार उनकी मां ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. उसके बयान के आधार पर आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है. (भाषा)

15:43 PM

कर्नाटक में नक्सलवाद लगभग समाप्त: मंत्री परमेश्वर

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गुरुवार को कहा कि छह नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद प्रदेश में नक्सलवाद लगभग खत्म हो गया है. उन्होंने आलोचनाओं के बीच मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के समक्ष नक्सलियों के आत्मसमर्पण का भी जोरदार बचाव किया. परमेश्वर ने कहा कि आत्मसमर्पण करते समय नक्सली निहत्थे थे और पुलिस जांच करेगी कि उन्होंने अपने हथियार कहां छोड़े. (भाषा)

15:42 PM

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल को बताया अनपढ़

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के जाट आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखे जाने पर सियासत तेज हो गई है. भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल को अनपढ़ बताया. बिधूड़ी ने गुरुवार को IANS से बातचीत में कहा, 'अरविंद केजरीवाल अनपढ़ और गंवारों जैसी बातें कर रहे हैं. दिल्ली के जाटों को ओबीसी में शामिल किया हुआ है और उसमें अरविंद केजरीवाल का कोई योगदान नहीं है. केजरीवाल को बताना चाहिए कि पिछले 10 सालों में उन्होंने सरकारी नौकरियों में जाटों को कितना मौका दिया है.'

15:00 PM

आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि वह आज दोपहर 3 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ बैठक में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में कथित बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मुद्दा उठाएंगे. आप के मतदाता सूची में धोखाधड़ी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आज दोपहर 3 बजे हमारी मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ बैठक है. इस बैठक में हम ये सभी मुद्दे उठाएंगे."

13:30 PM

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति मंदिर में भगदड़ में मारे गए सलेम जिले के एक व्यक्ति के परिवार को 2 लाख रुपये की सांत्वना और वित्तीय सहायता की घोषणा की: सीएमओ. उधर ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंद्रन ने कहा, "सबसे अच्छी बात यह है कि प्रधानमंत्री ने दुनिया भर में बसे भारतीय समुदाय से अपील की है कि देश के विकास में और भारत के पूर्वी हिस्से में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने उन्हें भारत और ओडिशा के इतिहास और संस्कृति को समझने और उद्यमिता की संभावनाओं और ओडिशा के विभिन्न पहलुओं को समझने के लिए आने और यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया... प्रधानमंत्री ने उनसे बार-बार भारत आने की अपील की है ताकि उनके और उनके मूल स्थान के बीच एक स्वाभाविक जुड़ाव विकसित हो सके..."

13:00 PM

शंभू बॉर्डर पर एक और किसान ने जहर खा लिया. जहर खाने से उसकी मौत हो गई. मरने वाले किसान का नाम रेशम सिंह है. रेशम ने शंभू मोर्चा में सल्फास खा लिया. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में राजपुरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर वहां उन्होंने दम तोड़ दिया. रेशम सिंह जगतार सिंह के बेटे हैं. वह तरतारन जिले के पाहू विंड के रहने वाले थे. रेशम सिंह शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 11 महीने से आंदोलन के बावजूद सरकार की तरफ से इसका समाधान न निकालने से नाराज था.

12:00 PM

अरविंद केजरीवाल, आप राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के जाट समाज के साथ पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और बीजेपी ने धोका किया है। दिल्ली सरकार की ओबीसी लिस्ट है उसमें जाट समाज का नाम आता है, केंद्र की ओबीसी में जाट समाज नहीं आता है, केंद्र सरकार के किसी भी कॉलेज में जाते है तो उनको रिजर्वेशन नहीं मिलता है, राजस्थान के जाट समाज को रिजर्वेशन दिल्ली के कॉलेज में मिलता दिल्ली के जाट समाज को नहीं मिलता। यह अन्याय है, जाट समाज के नेताओं को भरोसा दिया,की दिल्ली के जाट समाज को ओबीसी में डाला जाएगा. 26 मार्च 2015 को वादा किया था पीएम ने जाट समाज को नहीं किया गया.

11:00 AM

अमित शाह 11 जनवरी को दिल्ली के झुग्गियों के प्रधानों से क्यों मिलेंगे?
Delhi Assembly Elections: दिल्ली चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती. इसी को लेकर BJP भी जोर आजमाइश कर रही है. झुग्गी बस्तियों के वोट साधने के लिए गृहमंत्री Amit Shah झुग्गी प्रधानों से मुलाकात करने वाले हैं. अमित शाह 11 जनवरी को दिल्ली के झुग्गियों के प्रधानों से मिलेंगे. केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे. खासकर पीएम मोदी की दिल्लीवासियों के लिए आवास योजना की जानकारी देंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य, खाद्य और अन्य योजनाओं की भी जानकारी देंगे.

10:30 AM

18th Pravasi Bharatiya Divas - 2025: पीए मोदी बोले- भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए. इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि अप्रवासियों की एक खास बात यह है कि वो जहां भी जाते हैं, उसे अपना बना लेते हैं. इसके बावजूद उनके दिल में हमेशा भारत धड़कता है. इसी के चलते दुनिया में मेरा सिर ऊंचा रहता है. इस दौरान मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू ने सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया. इसी मौक पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, "हर 2 साल में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन के माध्यम से विदेशों में रहने वाले भारतीय अपने देश में हो रही प्रगति और विकास को देख पाते हैं, अनुभव कर पाते हैं. आप सभी न केवल अपने जीवन की उपलब्धियों पर गर्व कर करते हैं बल्कि विदेशों में हमारे लिए बढ़ते सम्मान का भी अनुभव करते हैं... वैश्विक युग में प्रवासी समुदाय का महत्व प्रत्येक वर्ष के साथ बढ़ता गया है."   

10:02 AM

एक नजर में देखें आज के बड़े अपडेट:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन के 18वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे, जो भारतीय प्रवासियों से जुड़ने और उनसे जुड़ने की सरकार की एक प्रमुख पहल है. मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू वर्चुअली सभा को संबोधित करेंगी.

प्रयागराज - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 9 जनवरी को प्रयागराज आएंगे. वह करीब 4.5 घंटे रुकेंगे और 2000 करोड़ रुपये की अस्थायी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वह महाकुंभ क्षेत्र में छह प्रमुख गलियारों का उद्घाटन करेंगे.

मिजोरम के नए राज्यपाल जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) 9 जनवरी को कार्यभार संभालेंगे.
जम्मू और कश्मीर - विधानसभा 9 से 11 जनवरी तक विधानसभा के सेंट्रल हॉल में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी.

इसरो ने घोषणा की है कि उसके महत्वाकांक्षी स्पैडेक्स (स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट) मिशन के डॉकिंग चरण को 9 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. हुबली, कर्नाटक - बीआर अंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की निंदा करने और इसे वापस लेने की मांग के लिए 9 जनवरी को हुबली-धारवाड़ में बंद का आह्वान किया गया है.

बैठक के बाद विभिन्न दलित संगठनों ने बंद की घोषणा की है. नई दिल्ली - केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह 9 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 3.40 बजे (मंगलवार) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'विशेष वीडियो संबोधन' के बाद 'जीनोमिक्स डेटा कॉन्क्लेव' के आयोजन में भाग लेंगे.

नई दिल्ली - थल सेनाध्यक्ष 9 जनवरी को सुबह 9.15 बजे एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 का दौरा करेंगे, करिअप्पा परेड ग्राउंड, दिल्ली कैंट. नई दिल्ली - पंचायती राज मंत्रालय और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल 9 जनवरी को सुबह 11:30 बजे व्यापक हस्तांतरण सूचकांक रिपोर्ट 2022-2023 जारी करेंगे.

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल सांसद 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे डीपीसीसी कार्यालय, नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. चेन्नई - तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन 9 जनवरी को चेन्नई के सैदापेट में एक राशन की दुकान पर पोंगल गिफ्ट हैम्पर्स के वितरण का उद्घाटन करेंगे. गांधीनगर - ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट (जीपीबीएस) का पांचवां संस्करण 9 से 12 जनवरी तक गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा. उडुपी - पर्याय श्री पुथिगे मठ द्वारा आयोजित श्री कृष्ण मठ का वार्षिक सप्तोत्सव समारोह 9 से 15 जनवरी तक होगा.

09:30 AM

आंध्र प्रदेश: कल रात की भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों की स्वास्थ्य स्थिति पर SVIMS के निदेशक-सह-कुलपति आर.वी. कुमार ने बताया, "कुछ मरीजों को फ्रैक्चर है, बाकी सभी को मांसपेशियों/त्वचा में चोटें आई हैं... 19 लोग यहां उपचाराधीन हैं. आज शाम तक उनमें से अधिकांश को छुट्टी दे दी जाएगी. वह (मुख्यमंत्री) दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे के बीच तिरुपति में रहेंगे."   

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news