9 जनवरी के बाद मौसम में भयंकर बदलाव, कोहरा, बारिश, गलन में किटकिटाने लगेंगे दांत, 'हड्डी गला' देने वाली ठंड की आई डेट
Advertisement
trendingNow12593638

9 जनवरी के बाद मौसम में भयंकर बदलाव, कोहरा, बारिश, गलन में किटकिटाने लगेंगे दांत, 'हड्डी गला' देने वाली ठंड की आई डेट

Weather Udpate Today: उत्तर भारत में शीतलहर का भीषण कहर बरपने वाला है. कश्मीर से लेकर यूपी तक हर जगह सर्द मौसम ने लोगों के जिंदगी को बेहाल कर रखा है. अब जो मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उससे तो  'हड्डी गला' देने वाली ठंड तो आनी बाकी है. भयंकर कोहरा, बारिश, गलन की कौन से में कबसे किटकटाने लगेंगे दांत. जानें डेट.

 

 

9 जनवरी के बाद मौसम में भयंकर बदलाव, कोहरा, बारिश, गलन में किटकिटाने लगेंगे दांत, 'हड्डी गला' देने वाली ठंड की आई डेट

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. सुबह में कोहरे से सड़क पर लोगों का मॉर्निंग वॉक बंद हो गया है‍ शीतलहर का असर सबसे अधिक बच्‍चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है. 'हड्डी गला' देने वाली इस ठंड का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं उत्तर भारत में बदलने वाले भयंकर मौसम के बारे में.

हिमाचल से कश्मीर तक शीतलहर का कहर
दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों में शीतलहर ने ऐसा कोहराम मचाया है कि आम जनजीवन प्रभावित है. रात भर हुई बर्फबारी के बाद कश्मीर में तापमान में भयंकर बदलाव दिख रहा है. इसी तरह पंजाब और हरियाणा में गुरुवार को भी ठिठुरन से सुबह हुई है. कुछ स्‍थानों पर जमकर बारिश ने और भी मौसम का मिजाज बदल दिया है. पहाड़ी राज्यों में तो तापमान में लगातार नीचे गिर रहा है.

दिल्ली में कड़ाके की ठंड और कोहरे की मार
राजधानी दिल्ली में नए साल के पहले दिन से ही शीतलहर के साथ-साथ घना कोहरा देखने को मिल रहा है. महीने के पहले सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के बाद ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार को दिल्ली में दिनभर हल्के बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अगले 5 दिनों के मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को 19 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 18 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 15 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 17 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

यूपी में भयंकर बदलने जा रहा मौसम
मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसमें यूपी में नौ जनवरी से भयंकर मौसम बदलने जा रहा है. 10 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो कि उत्तर प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा. इसकी वजह से 11 व 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को राज्य के 12 जिलों में से पांच जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर, पाला गिरने और घने कोहरे का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया. जबकि शुक्रवार को घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है. इस बीच, ऊना जिला मंगलवार रात को भीषण शीतलहर की चपेट में रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा जबकि लाहौल एवं स्पीति जिले के ताबो में रात के समय तापमान शून्य से नीचे 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बिहार में पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड
बिहार में सर्द पछुआ हवाओं के कारण बुधवार को दिनभर शीतलहर की स्थिति बनी रही. ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस बीच, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तरी भाग के एक-दो स्थलों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. जबकि, शेष भाग में मौसम शुष्क बना रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस छपरा में दर्ज किया गया.

उत्तर कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां के दौरान सबसे भयंकर ठंड
उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में पारा शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. विभाग ने यह भी कहा कि घाटी में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है और आने वाले कुछ दिनों में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है. कश्मीर इस समय 'चिल्ला-ए-कलां' की चपेट में है, जो सर्दियों का सबसे कठोर दौर होता है.  यह 21 दिसंबर से शुरू हुआ था. 'चिल्ला-ए-कलां' के 40 दिनों के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और तापमान में काफी गिरावट आती है. 'चिल्ला-ए-कलां' 30 जनवरी को समाप्त होता है.इसके बाद 20 दिनों का 'चिल्ला-ए-खुर्द और 10 दिनों का 'चिल्ला-ए-बच्चा होता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news