Ways To Look Younger: लोगों का मानना है कि वो सिर्फ यंग उम्र में ही सुंदर दिखता है लेकिन ऐसा नहीं है. हम यहां आपको बताएंगे कि वो कौन सी चीजें है जो आपको उम्र से पहले बूढ़ा बना सकती हैं.
Trending Photos
How To Look Young: हर इंसान जवान और खूबसूरत रहना चाहता है ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों का मानना है कि वो सिर्फ यंग उम्र में ही सुंदर दिखता है लेकिन ऐसा नहीं है. ये लोगों की धारणा गलत है. जबकि वास्तव में उम्र के हर दौर की व्यक्ति खूबसूरत दिखता है.वहीं कुछ लोग अपने जीवन में ऐसी गलतियां करते हैं जिसकी वजह से वो उम्र से पहले बूढ़े दिखने लगते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि वो कौन सी चीजें है जो आपको उम्र से पहले बूढ़ा बना सकती हैं.
ये आदतें दिखाती हैं आपको उम्र से पहले बूढ़ा-
ओवरसाइज्ड वैसे तो आरामदायक होता है लेकिन इसे सही तरीके से पहनें. इसके लिए आप लूस पैंट के साथ टाइट टॉप पहन सकते हैं. इसके अलावा आप लूस फिटिंग शर्ट आपको यंग दिखने में मदद सकती है.इसलिए आपको ओवरसाइज्ड कपड़े से पहनने से बचना चाहिए. अगर पहने भी तो ध्यान रखें कि आप ऊपर और नीचे दोनो लूस एक साथ न पहनें.
बहुत सॉफ्ट कलर्स से बचें-
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है हमारी स्किन का रंग भी फीका होता जाता है. इसलिए ऊपर से नीचे तक बहुत हल्के रंग के कपड़े पहनने से आपकी उम्र अधिक दिखती है इसलिए बहुत ही सादे या फीके रंग के कपड़े पहनने से बचें. ऐसा करना आपको उम्रदराज दिखा सकता है.
काले रंगों को करें मिक्स-
काला रंग बेशनक आकर्षक है लेकिन हमेशा ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता है इसलिए काले रंग के साथ कलरफुल टॉप, पैंट या स्कर्ट पहनने से बचें.
ज्यादा ज्वैलरी पहनने से बचें-
ज्वैलरी या एक्सेसरीज आपको अच्छा दिखाने के बजाय उम्रदराज दिखाने का का कम करता है. इसलिए उम्रदराज दिखने से बचने के लिए आपको ज्याजा ज्वैलरी पहनने से बचें.
गहरी रंग की लिपस्टिक-
बहुत से लोग उम्र के बढ़ते ही हल्के रंग की लिपस्टिक लगाने लगते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा इसिलए क्योंकि हल्के रंग की लिपस्टिक लगाने से आपका चेहरा फीका नजर आता है इसलिए हमेशा गहरे रंग की लिपस्टिक लगानी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)