Coronavirus New Symptoms: भारत पहुंचा चीन वाला कोरोना वेरिएंट, ये लक्षण दिखते ही हो जाएं अलर्ट, तुरंत करें ये काम
Advertisement
trendingNow11496255

Coronavirus New Symptoms: भारत पहुंचा चीन वाला कोरोना वेरिएंट, ये लक्षण दिखते ही हो जाएं अलर्ट, तुरंत करें ये काम

Corona BF.7 Symptoms: कोविड-19 लगातार म्यूटेट हो रहा है और उसके लक्षणों में भी बदलाव आ रहा है. कई लक्षण तो ऐसे हैं, जिन्हें लोग नॉर्मल मानकर अनदेखा कर रहे हैं. लेकिन वे कोविड के हो सकते हैं. ब्रिटेन के हेल्थ स्टडी ऐप ZOE पर संक्रमित लोगों ने बताया कि उनको क्या-क्या लक्षण महसूस हुए. उसी के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Coronavirus New Symptoms: भारत पहुंचा चीन वाला कोरोना वेरिएंट, ये लक्षण दिखते ही हो जाएं अलर्ट, तुरंत करें ये काम

Corona Cases in India: दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण एक बार फिर टेंशन पैदा हो गई है. चीन में कोरोना के मामलों की सुनामी आ गई है. हालात वहां काबू से बाहर हो रहे हैं. अस्पतालों में वेंटिलेटर्स और अन्य उपकरणों की कमी हो गई है. सिर्फ चीन ही नहीं, अमेरिका, ब्राजील, साउथ कोरिया, जापान और अर्जेंटीना में भी मामले बढ़ने लगे हैं. इसी को देखते हुए भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अहम मीटिंग बुलाई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. भारत में ओमिक्रोन के बीएफ.7 वेरिएंट के चार मामले पाए गए हैं. ये वही वेरिएंट है, जिसने चीन में तबाही मचाई हुई है. 

कोविड-19 लगातार म्यूटेट हो रहा है और उसके लक्षणों में भी बदलाव आ रहा है. कई लक्षण तो ऐसे हैं, जिन्हें लोग नॉर्मल मानकर अनदेखा कर रहे हैं. लेकिन वे कोविड के हो सकते हैं. ब्रिटेन के हेल्थ स्टडी ऐप ZOE पर संक्रमित लोगों ने बताया कि उनको क्या-क्या लक्षण महसूस हुए. उसी के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

ये लक्षण हैं:

-बीमार होना
-भूख की कमी
-डायरिया
-लगातार खांसी
-सांस लेने में तकलीफ
-गंध ना आना
-कंपकंपी और बुखार
-थकान महसूस होना
-ज्यादा बुखार
-मांसपेशियों में दर्द
-कफ के साथ खांसी
-सिरदर्द
-बिना कफ वाली खांसी
-बहती नाक
-बंद नाक
-गले में खराश
-छींक

आम हैं ये लक्षण

ZOE ऐप कहता है, "सांस लेने में तकलीफ और गंध की कमी कोविड के बीएफ-7 वेरिएंट के आम लक्षण हैं. अन्य वेरिएंट में भी ये कॉमन लक्षण थे. एनोस्मिया भी कोरोना वायरस का अहम लक्षण था लेकिन कोविड से पीड़ित सिर्फ 16 फीसदी ही इसका अनुभव कर रहे हैं.''

लक्षण दिखने पर क्या करें?

नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक, कुछ लोगों से पांच दिन बाद भी दूसरों में लक्षण नहीं फैलते. कुछ ऐसे होते हैं, जिनसे इन्फेक्टेड होने के 10 दिन बाद भी संक्रमण फैल सकता है. जिनको लक्षण महसूस हो रहे हैं उनको 5 दिन तक अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए. साथ ही बीमार, बुजुर्ग और बच्चों से मिलने से 10 दिन तक नहीं मिलना चाहिए. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news