FM Nirmala Sitharaman Announcement: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को 2023-24 का आम बजट पेश कर रही हैं. आम चुनाव से पहले यह सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. इस बजट में वित्त मंत्री ने देश की महिलाओं के लिए खास ऐलान किया है.
Trending Photos
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को 2023-24 का आम बजट पेश कर रही हैं. आम चुनाव से पहले यह सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. इस बजट में वित्त मंत्री ने देश की महिलाओं के लिए खास ऐलान किया है. देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने नया प्लान बनाया है. इसके साथ ही आत्मनिर्भर भारत को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.
महिलाओं को कई योजनाओं से जोड़ा जाएगा
देश भर की महिलाओं के लिए कई तरह की सुविधाएं केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही हैं. वित्त मंत्री ने कहा है कि ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख स्व सहायता समूह से जोड़ा गया है. इसके साथ ही हम इसे अलग लेवल पर लेकर जाएंगे. आने वाले समय में महिलाओं को बड़े लेवल पर कई योजनाओं से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही उन्हें कच्चे माल की आपूर्ति की जाएगी और बेहतर डिजाइन के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव से पहले का बजट
आपको बता दें मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल आखिरी पूर्ण बजट है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले के इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है. भारत का यह बजट ऐसे समय पर पेश होने जा रहा है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी हो गई है और संभावित मंदी की ओर जा रही हैं.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं