Golden Chariot Train Journey: ट्रेनों का सफर मुश्किलों भरा माना जाता है. इसी वजह से कई लोग ट्रे्न में बैठने से कतराते हैं. लेकिन हमारे देश में एक ट्रेन ऐसी है जिसमें बैठना लोगों की ख्वाहिश होती है. इस ट्रेन का नजारा अंदर से किसी महल की तरह खूबसूरत होता है. ट्रेन में जाकर किसी 5 स्टार होटल की तरह फील आएगी. इस ट्रेन में ऐसी तमाम सुविधाएं आपको मिलेंगी जो किसी बेहतरीन होटल में मिलेंगी. इस ट्रेन का नाम गोल्डन चेरियट है, इसका मतलब है स्वर्ण रथ. भारत की गोल्डन चेरियट दुनिया की सबसे शानदारा ट्रेनों में से है.
दक्षिण भारत की खूबसूरत जगहों की सैर कराने वाली गोल्डन चेरियट की नक्कासी हम्पी, होसल्या मंदिर और हलेबिड मंदिरों से मिलती है. ट्रेन किसी महल की तरह नजर आती है.
इस लग्जरी ट्रेन में कई खूबसूरत कमरे हैं. आप किसी होटल की तरह ट्रेन में रूम बुक कर सकते हैं. रूम में शानदार गद्दे, अलमारी और खिड़की से बाहर के व्यू देखने का मजा ले सकते हैं. ट्रेन में प्राइवेट वॉशरूम की सुविधा भी है.
ट्रेन में नल और रुचि नाम से दो रेस्तरां हैं, जिनमें जाकर आप हर तरह के लजीज वेज और नॉनवेज खाने का मजा ले सकते हैं. अगर आप पार्टी के शौकीन हैं तो ट्रेन में एक शाही बार भी है. यहां कॉकटेल पार्टी का मजा ले सकते हैं.
ट्रेन के अंदर शानदार जिम भी है, जिसके अंदर आप एक्सरसाइज कर सकते हैं. इसके अलावा यहां म्यूजिक और टीवी की सुविधा भी दी गई है. ट्रेन में कॉन्फ्रेंस रूम भी है.
गोल्डन चेरियट के अंदर एक शानदार स्पा भी है. इसमें खास आयुर्वेदिक मसाज का मजा भी ले सकते हैं. जिससे सारी थकान दूर हो जाएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़