भुलाए ना भूल पाएंगे टीवी के ‘गधा प्रसाद’ को, किरदार जिसने हंसाया खूब..हंसा, प्रफुल्ल और दयाबेन को दिया था पछाड़
Advertisement
trendingNow11918394

भुलाए ना भूल पाएंगे टीवी के ‘गधा प्रसाद’ को, किरदार जिसने हंसाया खूब..हंसा, प्रफुल्ल और दयाबेन को दिया था पछाड़

Iconic Characters of Television: दयाबेन, हंसा, प्रफुल्ल के अलावा भी कई पॉपुलर किरदार हैं जिन्होंने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. उन्हीं में शामिल रहे गधा प्रसाद भी जिन्हें शायद ही कोई भूल सकता है.

भुलाए ना भूल पाएंगे टीवी के ‘गधा प्रसाद’ को, किरदार जिसने हंसाया खूब..हंसा, प्रफुल्ल और दयाबेन को दिया था पछाड़

Chidiyaghar Gadha Prasad: पर्दा छोटा हो या बड़ा कई बार ऐसे किरदार गढ़ दिए जाते हैं जो दिल और दिमाग में ऐसे बस जाते हैं कि भुलाए नहीं भूलते. खिचड़ी की हंसा-प्रफुल्ल की जोड़ी, साराभाई वर्सेस साराभाई के रोसेश या फिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन. लेकिन एक किरदार ऐसा भी था जो इन पर भी भारी पड़ गया. वो थे चिड़ियाघर के गधा प्रसाद, जिसे शायद ही कोई भुला सकता है. 

सब टीवी का ये काफी पॉपुलर शो था जिसका नाम था चिड़ियाघर और इस घर में रहने वाले अतरंगी सदस्य खूब मजेदार थे. कोयल, घोटक, मयूरी, चिड़िया हर किसी ने खूब हंसाया लेकिन जिस कैरेक्टर को देखकर सबसे ज्यादा हंसी चेहरे पर आई वो था गधा प्रसाद. इस रोल को किया था जीतू शिवहरे. जिन्होंने अपने अंदाज से इस किरदार को आइकॉनिक बना दिया. ये एक ऐसा किरदार था जो हाथों को हमेशा सामने की तरफ से जोड़े रखता था तो इसके बोलने का तरीका भी सबसे जुदा और फनी था. 

fallback

इस चर्चित शो का आगाज नवंबर, 2011 में हुआ था जिसके बाद ये अक्टूबर 2017 तक चला. यानि 6 सालों तक ये टीआरपी में भी बना रहा तो लोगों को भी इसने खूब हंसाया. इसके कुल 1 हजार 522 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे.

शो में हुई 3 बार शादी तो असली ससुर ने पूछा था ये सवाल
गधा प्रसाद की शो में 3-3 शादियां हुई थी. लिहाजा जब असली शादी की बात आई तो उनसे होने वाले ससुर ने उनसे पूछ डाला कि क्या आपने 3 बार शादी की है. तब जीतू ने क्लियर किया था कि वो सब तो शो में एक्टिंग थी लेकिन लेकिन असल में वो अब तक कुंवारे हैं. तब जाकर उनकी शादी श्वेता जायसवाल से 2016 में हुई. एक्टर जीतू की पत्नी बैंकर और जॉब करती हैं तो वहीं दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है. 

Trending news