Zee News Select Tech News: Samsung Galaxy Wide 6 और Vivo Y75s 5G के लॉन्च से लेकर Excitel Broadband के दमदार प्लान तक , पढ़ें टेक की दुनिया की 10 लेटेस्ट और ट्रेंडिंग खबरें..
Trending Photos
Samsung ने लॉन्च किया 20 हजार रुपये वाला सबसे धमाकेदार Smartphone, लोग बोले- कितना Cute है...
Samsung Galaxy Wide 6: Samsung ने अपना 20 हजार रुपये वाला धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है. फोन में 90Hz डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा यूनिट शामिल है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy Wide 6 की कीमत और फीचर्स...
Vivo Y75s 5G: आशिक बनाने आया Vivo का चकाचक स्मार्टफोन, देखकर लोग बोले- कितना Glamorous है...
Vivo Latest Smartphone: Vivo का स्टाइलिश डिजाइन वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. इसके कुछ प्रमुख आकर्षणों में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा यूनिट, 12 जीबी तक रैम, 256 जीबी स्टोरेज और एक बड़ी बैटरी शामिल है. आइए जानते हैं Vivo Y75s 5G की कीमत (Vivo Y75s 5G Price) और फीचर्स...
Excitel Broadband Plan: Airtel-Jio को टेंशन देने आया 400 रुपये वाला प्लान! मिलेंगे इतने Benefits
Cheap Broadband Plan: Excitel के पास कम कीमत में 200Mbps वाला एक ब्रॉडबैंड प्लान है, जो जियो और एयरटेल को टेंशन दे सकता है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में...
Redmi A1 Launch: रेडमी (Redmi) ने भारतीय मार्केट में एक नया स्मार्टफोन, Redmi A1 लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 7 हजार रुपये से भी कम है. ये स्मार्टफोन कई सारे कमाल के फीचर्स से लैस है, आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं..
iPhone 13 Pro Max Under Rs 6000: iPhone 14 सीरीज लॉन्च होने के एक दिन पहले इस मॉडल की कीमत अचानक काफी कम हो गई है. इसको सिर्फ 6 हजार रुपये में पा सकते हैं. जी हां... आपने सही पढ़ा. आइए बताते हैं कहां इसको सस्ते में खरीदा जा सकता है...
Smartphone के स्पीकर से कम आ रही है आवाज? घर पर इस जुगाड़ से करें साफ, झटपट हो जाएगी सारी गंदगी साफ
स्पीकर में धूल और गंदगी जम जाती है. लेकिन इसको साफ करना काफी आसान है. इसके लिए आपको कुछ अलग नहीं करना है. आइए जानते हैं किन तरीकों से स्मार्टफोन के स्पीकर्स को साफ किया जा सकता है...
BGMI को फेल कर रहा Lost Light गेम, इसे खेलने के लिए गेमर्स में मची होड़
Lost Light: अभी हाल ही में BGMI गेम को भारत में बैन कर दिया गया है जिसकी वजह से गेमर्स काफी परेशान हैं, लेकिन अब गेमर्स के लिए राहत की खबर है क्योंकि एक तगड़ा कॉम्बैट गेम मार्केट में आ चुका है जो BGMI की कमी पूरी करेगा.
Realme Watch 3 Pro: गर्दा उड़ाने आई Calling स्मार्टवॉच, चलेगी 10 दिन तक; जानिए कीमत और फीचर्स
Realme Calling Smartwatch: Realme Watch 3 Pro दमदार बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आती है. आइए जानते हैं Realme Watch 3 Pro की कीमत (Realme Watch 3 Pro Price In India) और फीचर्स...
TCL 98-inch QLED 4K TV: कमरे को सिनेमा घर बनाने के लिए TCL ने धमाकेदार फीचर्स से लैस 98-इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. टीवी के डिजाइन को खूब पसंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं TCL C735 98-inch QLED 4K TV की कीमत और फीचर्स...
Apple Far Out Event: आज रात होगा iPhone 14 का ग्रैन्ड लॉन्च! साथ पेश किए जाएंगे ये शानदार गैजेट्स
iPhone 14 Launch Event Details: आज 7 सितंबर, 2022 है यानी आज रात को 10:30 बजे भारत में iPhone 14 के लॉन्च ईवेंट, Apple Far Out Event को लाइव स्ट्रीम (Live Stream) किया जा सकेगा. बता दें कि इस ईवेंट में iPhone 14 सीरीज के साथ-साथ और भी कई सारे कमाल के प्रोडक्ट्स और iOS 16 का भी अनाउन्समेंट किया जा सकता है. iPhone 14 Series में कुल मिलाकर चार मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे और साथ में इयरबड्स और स्मार्टवॉच जैसे गैजेट्स को भी पेश किया जाएगा. आइए नजत डालते हैं कि आज के लॉन्च ईवेंट में आप किन प्रोडक्ट्स के लॉन्च को देख सकते हैं..