Top 10 Best Selling Smartphones In 2022: साल 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट आ चुकी है. इस लिस्ट में Apple के iPhones का कब्जा कायम है. 10 में से 8 में आईफोन्स राज कर रहे हैं.
Trending Photos
Top 10 Best Selling Smartphones In 2022: काउंटरपॉइंट रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें टॉप-10 स्मार्टफोन्स के बारे में बताया गया है. इस लिस्ट में Apple के iPhones का कब्जा कायम है. 10 में से 8 में आईफोन्स राज कर रहे हैं. ऐप्पल और सैमसंग के अलावा कोई कंपनी टॉप-10 लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाई हैं. रिपोर्ट बताती है कि iPhone 13 ग्लोबली 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है. आइए जानते हैं लिस्ट में और कौन से फोन्स हैं...
iPhone 13 रहा टॉप पर
दिलचस्प बात यह है कि सूची में केवल एप्पल और सैमसंग के फोन शामिल हैंय 10 में से 8 स्पॉट एप्पल आईफोन ने लिए हैं जबकि बाकी दो स्पॉट सैमसंग ने हासिल किए हैं. टॉप पर iPhone 13 रहा, जो चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन था. रिपोर्ट में कहा गया है कि 'iPhone 13 सितंबर 2021 में लॉन्च होने से लेकर अगस्त 2022 तक हर महीने नंबर एक स्मार्टफोन बना रहा. बताया गया कि iPhone 14 के लॉन्च होने के बाद iPhone 13 की कीमत में गिरावट आई और लोगों ने इसका फायदा उठाया.
Sale में मिला कम कीमत पर
iPhone 13 ग्लोबली लॉन्च होने के बाद से सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है और इसका श्रेय उस छूट को जाता है जो iPhone 13 अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य बिक्री पर बेच रहा है. iPhone 13 वर्तमान में 69,900 रुपये से शुरू होता है, लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फोन रियायती मूल्य पर उपलब्ध है.
iPhone 13 Pro Max दूसरे स्थान पर
लिस्ट में दूसरा फोन iPhone 13 Pro Max है. यह पहली बार है कि प्रो मैक्स मॉडल ने प्रो मॉडल की तुलना में ज्यादा बिका. उसके बाद तीसरे नंबर पर iPhone 14 Pro का नाम आता है. यह सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन था. डायनैमिक आइलैंड की वजह से लोगों ने इसको हाथों हाथ लिया.
यहां देखें लिस्ट
सूची में चौथा एक बजट सैमसंग फोन है जिसे सैमसंग गैलेक्सी A13 कहा जाता है और उसके बाद 5 और iPhone आते हैं, जिनमें iPhone 13 Pro, iPhone 12, iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone SE 2022 शामिल हैं. अंत में, 10वीं पोजीशन पर सैमसंग का गैलेक्सी A03 फोन आता है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे