Trending Photos
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, रिलायंस जियो ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के निर्देशों के तहत वॉयस और एसएमएस-ओनली प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं. यह कदम TRAI के उस निर्देश का पालन करने के लिए उठाया गया है, जिसमें टेलीकॉम कंपनियों को कहा गया कि वे केवल वॉयस और एसएमएस के लिए स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (STVs) पेश करें. इन प्लान्स का उद्देश्य खासतौर पर बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को फायदा पहुंचाना है.
जियो का ₹458 वॉयस-ओनली प्लान
• वॉयस कॉल्स: अनलिमिटेड
• एसएमएस: कुल 1,000
• वैधता: 84 दिन
• अतिरिक्त सुविधाएं: जियो ऐप्स का एक्सेस (जैसे JioTV, JioCinema (नॉन-प्रीमियम), और JioCloud)
पुराने प्लान के मुकाबले क्या बदला?
पहले यह प्लान ₹479 में उपलब्ध था, जिसमें 6GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 1,000 एसएमएस शामिल थे. अपडेटेड प्लान ₹21 सस्ता है, लेकिन इसमें डेटा शामिल नहीं है। केवल वॉयस, एसएमएस और ऐप सब्सक्रिप्शन सुविधाएं दी गई हैं.
जियो का ₹1,958 वार्षिक वॉयस-ओनली प्लान
• वॉयस कॉल्स: अनलिमिटेड
• एसएमएस: कुल 3,600
• वैधता: 365 दिन
• अतिरिक्त सुविधाएं: जियो ऐप्स का एक्सेस (जैसे JioTV, JioCinema (नॉन-प्रीमियम), और JioCloud)
पुराने प्लान के मुकाबले क्या बदला?
पहले यह प्लान ₹1,899 में उपलब्ध था, जिसमें 336 दिन की वैधता, 6GB डेटा और 3,600 एसएमएस शामिल थे. अब यह प्लान ₹59 महंगा हो गया है, डेटा हटा दिया गया है, और वैधता 29 दिन बढ़ा दी गई है. वॉयस, एसएमएस और ऐप सब्सक्रिप्शन सुविधाएं वही बनी हुई हैं.
₹189 प्लान का हुआ अंत
पहले जियो के ‘वैल्यू’ प्लान कैटेगरी में ₹189 का एक प्लान भी शामिल था. इसमें 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, और 300 एसएमएस मिलते थे। लेकिन जियो ने इस प्लान को अब बंद कर दिया है.